All India Kinnar Mahasammelan | Udaipurwati Kinnar Shobhayatra | Kinnar Flower Patti Yatra | Transgender Community Event Rajasthan | Udaipurwati News | Kinnar Samaj Festival

Last Updated:January 09, 2026, 13:16 IST
Udaipurwati Kinnar Shobhayatra: अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के तहत उदयपुरवाटी कस्बे में किन्नर समाज की भव्य फूल-पत्ती शोभायात्रा निकाली गई. पहली बार इतने बड़े स्तर पर हुए इस आयोजन ने पूरे कस्बे को उत्सव में बदल दिया. मार्ग में पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों से माहौल भक्तिमय रहा. जयपुर रोड और घूमचक्कर पर 8 क्विंटल फूलों की वर्षा आकर्षण का केंद्र बनी. देशभर से आए किन्नर गुरुओं की मौजूदगी ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया.
Udaipurwati Kinnar Shobhayatra
झुंझनूं: अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के तहत उदयपुरवाटी कस्बे में किन्नर समाज की भव्य और ऐतिहासिक फूल-पत्ती शोभायात्रा निकाली गई है. यह आयोजन पहली बार इतने बड़े स्तर पर हुआ है, जिसने पूरे कस्बे को उत्सव, श्रद्धा और उल्लास के रंगों से भर दिया. देशभर से आए किन्नर समाज के गुरुओं और प्रतिनिधियों की मौजूदगी ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया.
शोभायात्रा के स्वागत में कस्बेवासियों ने पलक-पांवड़े बिछा दिए. मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा, आतिशबाजी, पेयजल व्यवस्था और मान-मनुहार कर अतिथियों का स्वागत किया गया. कई स्थानों पर किन्नर समाज के लोगों को फलों से तोलकर सम्मानित किया गया, जिससे आयोजन की भव्यता ज्यादा बढ़ गई.
निर्धारित मार्ग से निकली शोभायात्राफूल-पत्ती शोभायात्रा 3 नंबर चुंगी से शुरू होकर जांगिड़ मोहल्ला, 5 बत्ती, पोस्ट ऑफिस, बस स्टैंड, शाकंभरी गेट, घूमचक्कर और नई सब्जी मंडी चौराहा होते हुए महासम्मेलन स्थल तक पहुंची. पूरे रास्ते पर तोरण द्वार लगाए गए और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण पूरी तरह उत्सवमय बना रहा.
8 क्विंटल फूलों की वर्षा बनी मुख्य आकर्षणशोभायात्रा के दौरान जयपुर रोड और घूमचक्कर क्षेत्र में बुलडोजर के माध्यम से करीब 8 क्विंटल फूलों की वर्षा की गई. यह दृश्य लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा और बड़ी संख्या में लोग इस अनोखे नज़ारे को देखने उमड़े.
धार्मिक अनुष्ठान और सम्मान समारोहशोभायात्रा के दौरान सांवरिया सेठ मंदिर में कलश पूजन किया गया और चांदी का छत्र अर्पित किया गया. मंदिर के महंत मनीष महाराज के नेतृत्व में महासम्मेलन आयोजक गुरु राजू हाजी और चेला सनम बाई का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया. कस्बेवासियों ने आयोजक सनम बाई का जगह-जगह भव्य स्वागत किया.
धार्मिक-सामाजिक महत्व और समापनआयोजकों ने बताया कि फूल-पत्ती शोभायात्रा का किन्नर महासम्मेलन में स्पेशल धार्मिक और सामाजिक महत्व है. किन्नरों के आशीर्वाद के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन का समापन 10 जनवरी को विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
January 09, 2026, 13:16 IST
homerajasthan
किन्नरों पर बरसाए 8 क्विंटल फूल, फलों से तोला, अनूठा आयोजन देखकर दंग रह गए लोग



