All India Muslim Personal Law Board says Muslim students must not participate in Surya Namaskar on UGC directive

लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर 1 जनवरी से 7 जनवरी के बीच स्कूलों में ‘सूर्य नमस्कार’ (Surya Namaskar) का कार्यक्रम आयोजित किए जाने के सरकार के आदेश पर सियासी घमासान शुरू हो गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) ने सरकारी स्कूलों में सूर्य नमस्कार के प्रोग्राम का विरोध किया है.ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि मुस्लिम छात्र-छात्राएं ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत नहीं करेंगे. जनरल सेक्रेटरी मौलाना खालिद रहमानी की ओर से बयान जारी में कहा गया है कि मुसलमान छात्र-छात्राएं ऐसे प्रोग्रामों में शिरकत नहीं करेंगे.
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है सरकार की ओर से प्रोग्राम को लेकर आदेश जारी किया गया है. मुसलमान छात्र-छात्राओं को इस तरह के प्रोग्रामों में शामिल होने से बचना चाहिए. संगठन के महासचिव मौलाना खालिद रहमानी ने कहा कि सरकार बहुमत की परंपराओं और संस्कृति को दूसरों पर थोपने की कोशिश कर रही है. यह असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार देश भक्ति नहीं, सिर्फ पूजा का एक तरीका है. इसलिए मुसलमान छात्र-छात्राएं इन प्रोग्रामों में शामिल ना हो.
उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत इस फरमान को वापस लेना चाहिए और देश में धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस तरह के निर्देश जारी करने के बजाय सरकार को वास्तविक मुद्दों जैसे महंगाई और बेरोजगारी आदि पर ध्यान देने की जरूरत है.
दरअसल, यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 29 दिसंबर को एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें देश भर के 30,000 संस्थानों में तीन लाख छात्रों को अमृत महोत्सव समारोह के तहत भारत के स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए तिरंगे के सामने सूर्य नमस्कार करने के लिए कहा गया था। इसे 1 जनवरी से 7 फरवरी तक 30,000 संस्थानों में करना का फैसला लिया गया है, जिसमें करीब 3 लाख छात्र शामिल होंगे.
हालांकि, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की इस आपत्ति पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को ऑल इंडिया मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड बताते हुए कहा कि ये लोग अखिलेश यादव जी को नमष्कार करेंगे, मुलायम सिंह यादव जी को नमष्कार करेंगें, राहुल गांधी जी को और सोनिया गांधी जी को अपने लाभ हेतु नमष्कार करेंगे, लेकिन ये सूर्य नमष्कार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां से ऊर्जा निकलती हो प्रकाश निकलता हो वहां नमष्कार नहीं करेंगें बल्कि जहां से इनकी जेब भरती है, वहां इन्हें नमष्कार करने में कोई दिक़्क़त नहीं है. सूर्य से भगवा निकलता है, इसलिये सूर्य नमष्कार नहीं करेंगे, ये विरोध भगवे का है और किसी को ख़ुश करने का है.
आपके शहर से (लखनऊ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttar pradesh news