all is coming from the minister, the accused should not get bail | Rajasthan Police: मंत्री के यहां से कॉल आ रही, आरोपी की जमानत नहीं होनी चाहिए, हो गई तो थानाधिकारी मुझे परेशान करेंगे
जयपुरPublished: May 07, 2023 04:24:47 pm
Rajasthan Police: यह शिकायत मोती डूंगरी थाने के कांस्टेबल ने डीसीपी से की तो मामला तूल पकड़ गया। थानाधिकारी ने भी कांस्टेबल की शिकायत कर दी।
Rajasthan Police
Rajasthan Police: मंत्री के यहां से कॉल आ रही है, मजिस्ट्रेट से बात कर लो आरोपी की जमानत नहीं होनी चाहिए। जमानत हो गई तो थानाधिकारी मुझे परेशान करेंगे। यह शिकायत मोती डूंगरी थाने के कांस्टेबल ने डीसीपी से की तो मामला तूल पकड़ गया। थानाधिकारी ने भी कांस्टेबल की शिकायत कर दी। मामले की जांच के बीच ही थानाधिकारी ने डीसीपी के खिलाफ जिला पुलिस के वाट्सऐप ग्रुप में टिप्पणी कर डाली। टिप्पणी भले ही डिलीट कर दी गई, लेकिन उच्चाधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और थानाधिकारी को शनिवार को लाइन हाजिर कर दिया। पूरे मामले की जांच एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा को दी गई है।