All political parties should give details of their election expenses | सभी राजनीतिक दल समय सीमा में दें अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा

जयपुरPublished: Dec 18, 2023 05:20:08 pm
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी राजनीतिक दलों को अंशदान रिपोर्ट, वार्षिक लेखा व निर्वाचन व्यय विवरण निर्धारित समय सीमा में दाखिल करने का आग्रह किया है।
rajasthan_election_2023_
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सभी राजनीतिक दलों को अंशदान रिपोर्ट, वार्षिक लेखा व निर्वाचन व्यय विवरण निर्धारित समय सीमा में दाखिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि
अंशदान रिपोर्ट 30 सितंबर या सीबीडीटी की ओर से आईटीआर भरने की बढ़ायी गई अंतिम तारीख तक, अंकेक्षित वार्षिक लेखा आईटीआर भरने की अंतिम तारीख से 1 महीने तक एवं निर्वाचन व्यय विवरण की आंशिक रिपोर्ट परिणाम जारी होने के 30 दिवस के अंदर जबकि निर्वाचन व्यय विवरण की अंतिम रिपोर्ट विधानसभा चुनाव परिणाम जारी होने के 75 दिवस के भीतर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल की जाए।