Rajasthan

All tourist places remain closed at Ghulndi Jaipur Metro operating time also changed know schedule

Last Updated:March 13, 2025, 12:11 IST

14 मार्च (घुलण्डी) को होली पर मेट्रो संचालन सेवा में बदलाव किया गया है. ऐसे में मेट्रो के बदलाव समय का ध्यान रखें. मेट्रो प्रशासन ने जयपुर के नागरिकों से धुलण्डी के दिन मेट्रो परिसर, प्लेटफॉर्मों एवं मेट्रो ट्र…और पढ़ेंहोली के दिन जयपुर मेट्रो और पर्यटक स्थलों पर लगेगी रोक, कैसे करेंगे यात्रा?

नियमों की अवेहलना पर कार्यवाही होगी <br><br>

हाइलाइट्स

धुलण्डी पर जयपुर मेट्रो सुबह 5.20 से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी.धुलण्डी पर जयपुर के सभी पर्यटक स्थल पूरे दिन बंद रहेंगे.मेट्रो में रंग, गुलाल और पानी की पिचकारियों पर रोक रहेगी.

जयपुर:- जयपुर मेट्रो की यात्रा कर एक जगह से दूसरी जगह जाने वाली यात्रियों के लिए खबर है. धुलण्डी के मौके पर जयपुर मेट्रो ट्रेन के संचालन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है. जयपुर मेट्रो ट्रेन में 14 मार्च को आधे दिन नहीं चलेगी. धुलण्डी के दिन जयपुर मेट्रो सुबह 5.20 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक यात्री सेवाएं बन्द रहेगी. इसके बाद दोपहर 2.10 वापस मेट्रो ट्रेन शुरू होगी, जो रात 10.21 तक चलेगी. जयपुर मेट्रो के अनुसार, ट्रेन के संचालन प्रक्रिया में केवल धुलण्डी के दिन ही बदलाव किया जाएगा, बाकी 15 मार्च से फिर से जयपुर मेट्रो अपने नियत समय पर चलेगी.

नियमों की अवहेलना पर कार्रवाईजयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक वैभव गालरिया ने लोकल 18 को बताया कि मेट्रो यात्री 14 मार्च (घुलण्डी) को मेट्रो संचालन सेवा में बदलाव किया गया है. ऐसे में मेट्रो के बदलाव समय का ध्यान रखें. मेट्रो प्रशासन ने जयपुर के नागरिकों से धुलण्डी के दिन मेट्रो परिसर, प्लेटफॉर्मों एवं मेट्रो ट्रेनों में रंग डालने, रंग खेलने एवं हुडदंग ना करने की अपील की है.

मेट्रो ट्रेन में गुलाल, रंग एवं पानी से भरी पिचकारियां गुब्बारे और बोतलें ले जाने पर रोक रहेगी. रंग से सने कपड़े पहनकर व नशे की हालत में मेट्रो ट्रेन व परिसर में नहीं आ सकेंगे. मेट्रो रेलवे (ऑपरेशन एवं मेन्टीनेन्स) एक्ट, 2002 के तहत, जहां मेट्रो ट्रेनों और इसके परिसरों को गंदा करने पर न्यूनतम 200 रुपए का जुर्माना निहित है.

पर्यटक स्थलों पर भी रोक मेट्रो के अलावा जयपुर के अंदर पर्यटक स्थलों को भी होली के पर्व के चलते बंद किया जाएगा. पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धरेन्द्र ने Local 18 को बताया कि जयपुर स्थित संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों को गुरुवार को होलिका दहन के दिन पर्यटकों के सुरक्षार्थ सायं 5.30 बजे से बंद किया जाएगा. इसके बाद अगले दिन धुलंडी के दिन पूरे दिन पर्यटकों के लिए हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर सहित सभी पर्यटक स्थल बंद रहेंगे.


Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

March 13, 2025, 12:11 IST

homerajasthan

होली के दिन जयपुर मेट्रो और पर्यटक स्थलों पर लगेगी रोक, कैसे करेंगे यात्रा?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj