All your work will be accomplished on this Ganesh Chaturthi, two special yogas are being formed simultaneously, the best time for worship is in the afternoon, Ganpati will be pleased with this thing..

मोहित शर्मा/ करौली:- हिंदू धर्म में देवों में प्रथम पूज्य गणेश जी को विघ्नहर्ता, गजानंद जैसे कई नाम से जाना जाता है. ऐसे भगवान श्री गणेश का जन्म-उत्सव यानी गणेश चतुर्थी का पर्व इस बार 7 सितंबर को तिथि अनुसार कई शुभ संयोगों के साथ मनाया जा रहा हैं. गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म के सबसे खास और बड़े त्यौहारों में से एक है. खास बात यह है कि इस बार गणेश चतुर्थी का त्यौहार कई शुभ संयोगों के साथ आया है. इस बार गणेश चतुर्थी पर कई खास संयोग तो ऐसे हैं, जिसके कारण इस बार गणेश चतुर्थी का पर्व सभी कामों को सफल करने वाला सिद्ध होने वाला है. चलिए आज लोकल 18 आपको बताता है कि इस बार गणेश चतुर्थी पर पूजन के क्या सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त हैं और इस गणेश चतुर्थी पर कैसे भगवान गजानंद प्रसन्न होंगे.
इस समय बन रहा है पूजा का सिद्धि योगहिंडौन सिटी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित धीरज शर्मा ने बताया कि इस बार 7 सितंबर के दिन, शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. तिथि अनुसार हर साल भादो की शुक्ल पक्ष की चौथ वाले दिन महागणपति चतुर्थी मनाई जाती है. इस बार गणेश चतुर्थी बहुत ही शुभ संयोगों के साथ मनाई जाएगी. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, जहां इस बार गणेश चतुर्थी पर रात्रि में 11:16 मिनट तक ब्रह्म योग बना हुआ है, वहीं दिन में 12:34 मिनट तक रवि योग जैसा शुभ योग रहने वाला है. रवि योग के साथ ही इस बार गणेश चतुर्थी पर दिन के 12:34 से ही सर्वार्थ सिद्धि योग भी शुरू होने वाला है. यह वह योग है, जो हिंदू धर्म में सभी बुरे योगों का नाश करता है. इसके साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग सभी कार्यों को भी सफल बनाता है. इसलिए गणेश चतुर्थी पर रवि और सर्वार्थ सिद्धि योग एक साथ होने के कारण सभी कार्य सफल होने वाले हैं.
ये है पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्तज्योतिषाचार्य पंडित धीरज शर्मा के मुताबिक, इस बार गणेश चतुर्थी पर वृषभ लग्न के अनुसार, गणेश पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर के 11:11 से शुरू होकर 1:40 तक रहने वाला है. उनका कहना है कि गणेश जी का जन्म दोपहर को ही माना गया. इसलिए गणेश चतुर्थी पर दोपहर में ही शुभ मुहूर्त में भगवान श्री गणेश की विधि-विधान से पूजन करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:- गाय को रोज कितना पानी पिलाना चाहिए, कैसे प्रभावित होती है दूध की क्षमता? पशु चिकित्सक ने दी सारी जानकारी
लाल रंग की वस्तुओं का करें ज्यादा से ज्यादा उपयोगज्योतिषाचार्य पं धीरज शर्मा Local 18 को आगे बताते हैं कि गणेश चतुर्थी वाले दिन अगर आपके घर के प्रवेश द्वार पर गणेश जी की प्रतिमा लगी हुई है, तो इस दिन उन्हें सिंदूर जरूर चढ़ाना चाहिए. दरअसल गणेश जी को सिंदूर और दूब सबसे ज्यादा प्रिय है. उनका कहना है कि गणेश चतुर्थी वाले दिन गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए लाल वस्तुओं का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए.
Tags: Ganesh Chaturthi, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 08:35 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.