Rajasthan

Allen Kota NEET coaching | free NEET coaching government school students | Allen Kota news | NEET preparation free coaching | Kota coaching institutes

Last Updated:December 24, 2025, 12:57 IST

Allen Kota NEET Coaching: कोटा स्थित प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान Allen ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए बड़ी पहल की है. Allen कोटा अब चयनित सरकारी स्कूल छात्रों को NEET की निःशुल्क कोचिंग प्रदान करेगा. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्रों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा की बेहतर तैयारी का अवसर देना है. संस्थान द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्टडी मटीरियल, अनुभवी फैकल्टी और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे सरकारी स्कूलों के छात्र भी NEET में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.Kota

कोटा. एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में संचालित एलन शिक्षा संबल अभियान निःशुल्क नीट कोचिंग के तीसरे सत्र की प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई. एलन परिवार के पितृ पुरुष लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी की पुण्यतिथि के अवसर पर यह शुरुआत की गई.

Kota

एलन के निदेशक डॉ.गोविन्द माहेश्वरी, राजेश माहेश्वरी, नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने संकल्प कैम्पस में वीडियो बटन दबाकर व पोस्टर विमोचन कर यह शुरुआत की. इच्छुक विद्यार्थी https://lnmpnyas.org/ पर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना के तहत उत्तर भारत के हिन्दी भाषी प्रदेशों के सरकारी स्कूलों के चयनित 126 विद्यार्थियों को नीट-यूजी के लिए निशुल्क कोचिंग के साथ-साथ निशुल्क आवास व भोजन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Kota

ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाते हुए उनके सपने सच करना ही ध्येय है. शिक्षा संबल योजना के तहत मध्य भारत के राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड राज्यों के हिन्दी माध्यम के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन की वरीयता के आधार पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी की तैयारी के लिए चुना जाता है. विद्यार्थियों को एलन कोटा के बारां रोड नया नोहरा स्थित सुपथ कैम्पस में निशुल्क कोचिंग दी जाती है.

Add as Preferred Source on Google

Kota

ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों तक शिक्षा का उजियारा पहुंचाते हुए उनके सपने सच करना ही ध्येय है. शिक्षा संबल योजना के तहत मध्य भारत के राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड राज्यों के हिन्दी माध्यम के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन की वरीयता के आधार पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी की तैयारी के लिए चुना जाता है. विद्यार्थियों को एलन कोटा के बारां रोड नया नोहरा स्थित सुपथ कैम्पस में निशुल्क कोचिंग दी जाती है.

Kota

इसके साथ ही एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से निकट के हॉस्टल्स में निशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की जाती है. पहले वर्ष में 105 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा दी, जिसमें से 103 ने नीट क्वालीफाई किया. दो स्टूडेंट्स राजकीय मेडिकल कॉलेजों में अध्ययनरत हैं. दूसरे वर्ष के विद्यार्थी नीट-2026 में प्रवेशित होंगे.

First Published :

December 24, 2025, 12:57 IST

homerajasthan

अब NEET का सपना होगा पूरा, Allen कोटा की बड़ी पहल, फ्री कोचिंग का ऐलान

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj