BJP has nothing to say against Gehlot’s guarantee: Kheda | भाजपा के पास गहलोत की गारंटी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं: खेड़ा

जयपुरPublished: Nov 18, 2023 08:06:02 pm
कांग्रेस के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने कहा हैं कि भाजपा के जो केन्द्रीय नेता राजस्थान में आ रहे हैं उनके पास राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जनता को दी गई गारंटियों के विरूद्ध बोलने के लिये कुछ नहीं है
भाजपा के पास गहलोत की गारंटी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं: खेड़ा
कांग्रेस के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने कहा हैं कि भाजपा के जो केन्द्रीय नेता राजस्थान में आ रहे हैं उनके पास राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जनता को दी गई गारंटियों के विरूद्ध बोलने के लिये कुछ नहीं है, इसलिये केवल हिन्दू-मुस्लिम पर बोलकर भाजपा नेता चले जाते हैं। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 5 वर्ष में जो जनकल्याणकारी कार्य किए, उनकी काट भाजपा के पास नहीं है, उसका जवाब देने की हिम्मत व हैसियत भाजपा नेताओं के पास नहीं है।