Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक! 15 शहरों में पारा 20°C से नीचे, जानें अपने जिले के मौसम का हाल

जयपुर. राजस्थान में बदलते मौसम और उत्तरी हवाओं के प्रभाव के चलते धीरे-धीरे सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है और लगातार तापमान में गिरावट दर्ज हो रही है. फिलहाल राजस्थान के 15 शहरों में तापमान 20° सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. इसी के चलते लोगों को सुबह-शाम ठंडक महसूस हो रही है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आगामी 48 घंटों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा और तत्पश्चात धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. फिलहाल राजस्थान में गुलाबी ठंड का दौर शुरू हो चुका है, जो अक्टूबर के अंत तक सर्दी का असर तेजी से बढ़ने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सबसे ठंडा शहर सीकर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 13.5° सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा टोंक (वनस्थली) में 16.4°, अलवर में 17.4°, जयपुर में 19.3°, पिलानी में 15.7°, कोटा में 17.8°, चित्तौड़गढ़ में 18.8°, उदयपुर में 20.4°, जोधपुर में 19.6°, चूरू में 17.5°, बारां में 16.5°, दौसा में 17.2° सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो बाड़मेर जिले में 36.3° सेल्सियस तक सबसे अधिक तापमान दर्ज हुआ. बाड़मेर के अलावा जैसलमेर में 36°, बीकानेर में 34.8°, जोधपुर में 33.4°, फतेहपुर में 32.3°, पिलानी में 33.1°, चूरू में 34.7°, चित्तौड़गढ़ में 34.7°, अजमेर में 32.8°, भीलवाड़ा में 30.9°, जयपुर में 28.4° और उदयपुर में 30.2° सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.
दीपावली पर कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजस्थान से अब मानसून की पूरी तरह विदाई हो चुकी है और दीपावली तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. धनतेरस और दीपावली तक राजस्थान के मौसम की बात करें तो आगामी सप्ताह तक पूरे राजस्थान में मौसम साफ रहेगा. लेकिन दीपावली के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज होगी और राजस्थान में सर्दी का असर बढ़ने लगेगा. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, हर साल दीपावली के आस-पास मौसम में हल्की सर्दी का असर शुरू हो जाता है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज होती है. लेकिन इस बार दीपावली के आस-पास तक मौसम सामान्य रूप से आगे बढ़ रहा है. इसका प्रमुख कारण यह भी है कि राजस्थान में इस बार मानसून की विदाई लेट हुई है, जिसके चलते सर्दी का प्रभाव भी लेट ही शुरू होगा. वहीं दीपावली तक राजस्थान में आर्द्रता की बात करें तो न्यूनतम आर्द्रता 45% और अधिकतम आर्द्रता 80% रहेगी.
राजस्थान के बड़े शहरों में तापमान
राजधानी जयपुर में आज मौसम का मिजाज नरम-गर्म बना रहा. जहां रातें ठंडी होने लगी हैं, वहीं दिन में अभी गर्माहट महसूस हो रही है. दिन का पारा 30° से ऊपर चल रहा है, इससे दिन के मौसम में गर्मी अभी बरकरार है. आज सुबह जयपुर के बाहरी इलाकों में लोगों को हल्की सर्दी का असर तेज हुआ है. राजधानी जयपुर सहित प्रमुख बड़े शहरों का न्यूनतम तापमान की बात करें तो जयपुर 20.2° सेल्सियस, जोधपुर 20.6°, उदयपुर 20.2°, कोटा 23°, बीकानेर 23° और श्रीगंगानगर 21.8° सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही इन सभी जिलों में दिन का मौसम आज पूरी तरह साफ रहेगा और बारिश की संभावना न के बराबर है.