Rajasthan
Allocation of hundreds of bighas of land 10,000 crore in Sariska | सरिस्का क्षेत्र की 10 हजार करोड़ रुपए की सैकड़ों बीघा जमीन अधिक का दूसरे जिले के लोगों को आवंटन
जयपुरPublished: Mar 26, 2023 10:13:16 pm
राजगढ़ के लोगों ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी को भेजी थी शिकायत, चल रही जांच, एक ही परिवार के कई लोगों को लाभान्वित करने का आरोप
सरिस्का क्षेत्र की 10 हजार करोड़ रुपए की सैकड़ों बीघा जमीन अधिक का दूसरे जिले के लोगों को आवंटन
जयपुर। अलवर में सरकारी जमीन आवंटन में बड़े स्तर का खेल (allocation of government land in Alwar) हुआ है। सरिस्का क्षेत्र की जमीन (Sariska area land) का भी बंदरबांट किया गया है। यह आरोप लगे तो जांच शुरू हो गई। आरोप हैं कि दूसरे जिले के एक ही परिवार के लोगों को कई खसरे की जमीनें आवंटित की गई हैं। यह जमीन दस हजार करोड़ से अधिक की बताई जा रही है।