Pushpa 2 Trailer Launch: आते ही छा गए अल्लू अर्जुन, 30 मिनट में 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया पुष्पा-2 का ट्रेलर
नई दिल्ली. साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा-2’ के ट्रेलर ने रविवार को लॉन्च होते ही अपनी धमक दिखा दी. एक्टर अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का नशा लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है, वो भी तब जबकि अभी सिर्फ ट्रेलर ही लोगों के सामने आया है. करीब 1 घंटे पहले रिलीज हुए ‘पुष्पा-2’ के ट्रेलर को अब तक 29 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है. टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर जैसे ही ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया, आधे घंटे के भीतर उसके व्यूज 10 लाख से ऊपर पहुंच गए थे.
‘पुष्पा 2: द रूल’ के नए पोस्टर में अभिनेता अल्लू अर्जुन का जबरदस्त अंदाज सामने आया. इसके बाद से प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है. अभिनेता जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं. यह पोस्टर दिखाता है कि पुष्पा और भंवर सिंह के बीच की दुश्मनी का अंत बहुत रोमांचक होने वाला है. माइथ्री मूवी मेकर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किए गए पोस्टर पर कैप्शन दिया गया है, ” ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 100 दिन शेष हैं. 6 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में एक शानदार बॉक्स ऑफिस अनुभव के लिए तैयार हो जाइए.”
अपकमिंग तेलुगू एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन और लेखन सुकुमार ने अपने बैनर सुकुमार राइटिंग्स के तहत किया है. वहीं, नवीन यरनेनी और यालामनचिली रविशंकर ने अपने माइथ्री मूवी मेकर्स बैनर के तले फिल्म का निर्माण किया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, धनंजय, जगदीश प्रताप बंदारी, राव रमेश, अजय, सुनील, अनसूया भारद्वाज, शनमुख और अजय घोष भी अहम रोल में हैं. यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandanna
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 20:02 IST