Entertainment

अल्लू अर्जुन का घर पर ग्रैंड वेलकम, पत्नी गले लगते ही हुई इमोशनल, बूढ़ी मां ने उतारी नजर, देखिए वो खास पल

नई दिल्ली. तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने जमानत के बाद भी एक रात जेल में गुजारी और फिर अगली सुबह-सुबह जेल से बाहर आ गए. जेल से बाहर आते ही वह सबसे पहले अपने पिता के साथ हैदराबाद गीता आर्ट्स पहुंचे, जहां वह कुछ नामी फिल्मी हस्तियों से मिले. यहां से फिर वह अपने घर की ओर रवाना हुए. अल्लू अर्जुन का उनके घर पर फैंस के साथ उनके परिजन भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ‘पुष्पाभाऊ’ घर पहुंचे तो परिवार ने उनका शानदार स्वागत किया. सोशल मीडिया पर परिवार का ये इमोशनल वेलकम वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन ट्रेंड कर रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद उनके फैंस ही नहीं परिवार भी काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के घर पर हुए ग्रैंड वेलकम के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. आपको 3 मिनट का एक वीडिया दिखाते हैं, जिसको देख आप भी भावुक हो जाएंगे.

बच्चों को लगाया गले, पत्नी हुई इमोशनलये वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन अपने परिवार से मिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि अल्लू अर्जुन को देखते ही उनका बेटा दौड़कर आता है, जिसको वो अपने गले से लगा लेते हैं. तभी उनकी पत्नी आती है और उन्हें प्यार की झप्पी देते हुए इमोनल हो जाती है. फिर एक्टर बेटी को गले से लगाकर प्यार करते हैं. इसके बाद अल्लू परिवार के हर शख्स से गले लगकर मुलाकात कर हैं.

VIDEO | Telangana: Tollywood actor Allu Arjun (@alluarjun) reunites with his family after spending a day in jail. The family welcomes him as he arrives at his residence in Jubilee Hills, Hyderabad.#AlluArjun #Pushpa2 pic.twitter.com/UDCjoyE9nb

— Press Trust of India (@PTI_News) December 14, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj