‘पुष्पा 2’ की रिलीज से पहले रश्मिका मंदाना पर अल्लू अर्जुन का बयान वायरल- ‘वो ऐसी लड़की है जिन्हें…’
नई दिल्ली: फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज का इंतजार कर रहे तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने फिल्म में अपनी कोस्टार रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफ की है. फिल्म की स्टार कास्ट को फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई में एक प्रेस इवेंट में देखा गया, जहां फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन फिल्म की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा कि श्रीवल्ली के किरदार के बिना ‘पुष्पा’ फ्रैंचाइजी एकदम अधूरी है.
अल्लू अर्जुन ने इवेंट के दौरान रश्मिका के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वे एक खास तरह की शख्सियत हैं. वे अपने आस-पास मौजूद सभी लोगों का साथ देती हैं. अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘मैं दो मिनट का समय निकालकर इस फिल्म के लिए उनके हर एक काम के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. उनका सपोर्ट बहुत बड़ा है. श्रीवल्ली के सपोर्ट के बिना यह फिल्म पूरी नहीं हो सकती. मैं और मेरे निर्देशक उनके बड़े फैन हैं, क्योंकि हम हर दिन शूटिंग करते रहते हैं और वह कभी-कभार आती हैं. जब वह आती हैं, तो वे दिन बहुत खास होता है. वह सेट पर बेहद ही पॉजिटिव एनर्जी लेकर आती हैं.’
(फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)
अल्लू अर्जुन ने की रश्मिका मंदाना की जमकर तारीफअल्लू अर्जुन ने जिस तरह रश्मिका के योगदान को दिल से स्वीकारा, उससे उनकी दोस्ती और शानदार शख्सियत के बारे में भी पता चलता है. स्टार ने आगे कहा, ‘वह ऐसी ही एक्ट्रेसेज के साथ काम करना चाहते हैं, जो दुनिया में अपना नाम रोशन करना जानती हैं. दुनिया को ऐसी और लड़कियों की जरूरत है. ऐसे समय पर जब हम सब तुलना करते हैं और कहते हैं ‘ओह, लड़कियां आज ऐसी हैं, आज वैसी हैं. वह ऐसी लड़की हैं, जिन्हें आप कह सकते हैं कि ऐसी लड़कियां भी दुनिया को बेहतर बना सकती हैं.’
फहाद फासिल का भी है अहम रोलसुकुमार द्वारा निर्देशित ‘पुष्पा 2: द रूल’ में फहाद फासिल भी हैं. इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और इसका संगीत टी सीरीज ने दिया है. यह फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी. ‘पु्ष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग चालू है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही मोटी कमाई कर रही है.
Tags: Allu Arjun, Rashmika Mandanna
FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 23:14 IST