Almond Oil Benefits For Health and Beauty- know about uses and benefits of almond oil


बादाम का तेल कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है-Image/pixabay
Almond Oil Benefits For Health and Beauty- बादाम के तेल का इस्तेमाल एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग चीजों के लिए किया जा सकता है. ये सेहत और सौंदर्य के लिए कई तरह से फायदेमंद है. जानें, इसके इस्तेमाल और फायदों के बारे में.
शरीर की थकान मिटाने के लिए
शरीर की थकान और मांसपेशियों के दर्द को दूर करने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस तेल से शरीर की मालिश करने से जहां थकान और दर्द से राहत मिलती है तो वहीं शरीर को पोषण भी भरपूर मिलता है. एरोमा थेरेपी बादाम के तेल को एरोमा थेरेपी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. थेरेपी में इसके इस्तेमाल से जहां शरीर रिलैक्स होता है तो वहीं थेरेपी के बाद नींद भी अच्छी और गहरी आने लगती है. साथ ही शरीर में थकान भी नहीं रहती है. ये भी पढ़ें: काले तिल का तेल बालों को बनाता है मजबूत, ऐसे करें इस्तेमाल
बादाम के तेल को खाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. इसको सीधे तौर पर या दूध में मिलाकर सेवन करने से आंखों की रोशनी बढ़ती है. कब्ज़ की परेशानी से राहत मिलती है. डाइबिटीज़ कंट्रोल में रहती है. पाचन क्रिया सही तरह से काम करती है. साथ ही इसके सेवन से शरीर में एलडीएल कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है और एचडीएल कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)