Rajasthan

Azadi Ka Amrit Mahotsav By Patrika At Patrika Gate Jawahar Circle | आजादी का अमृत महोत्सव: पत्रिका के आह्वान पर उमड़े लोग, देशभक्ति के जज्बे से सराबोर हुआ पत्रिका गेट

आजादी का अमृत महोत्सव: पत्रिका के आह्वान पर उमड़े लोग, देशभक्ति से जज्बे से सराबोर हुआ पत्रिका गेटकार्यक्रम के दौरान तिरंगा भी फहराया गया। सीआईएसएफ, एनसीसी सहित अन्य सैन्य अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर आमजन को रैली के जरिए फिट रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के कमांडेंट आशीष कुमार, डिप्टी डायरेक्टर जनरल एनसीसी राजस्थान एयर कमोडोर ललित कुमार जैन ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद परिवहन मंत्रालय की अगुवाई में परिषद के सदस्य डॉ. निर्मल जैन ने तिरंगे वितरित किए। सर्बोजनिन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बंगाली भाषा में राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। अध्यक्ष डॉ.आशीष मित्रा, सचिव सोमेंदू घोष मौजूद रहे। रविवार को सुबह 4.30 बजे जयपुर से बीसलपुर के लिए निकलने वाली साइकिल तिरंगा यात्रा की रैली के फ्लैग ऑफ के दौरान लोगों ने देशभक्ति से जुड़ी प्रस्तुतियां दीं।
आजादी का अमृत महोत्सव: पत्रिका के आह्वान पर उमड़े लोग, देशभक्ति से जज्बे से सराबोर हुआ पत्रिका गेटबैंड की प्रस्तुति के साथ ही अधिकारियों ने युवाओं को देश सेवा में आगे आने के लिए जागरूक किया। जयपुर हार्ट इंस्टीटयूट के निदेशक डॉ. जीएल शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा में राजस्थान रोड राइडर्स के साइकिलिस्ट शिरकत रहे हैं। इस मौके पर पत्रिका गेट पर राजस्थान रोड राइडर्स के बृजेन्द्र सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

एनसीसी कैडेट्स की परेड में फौजी अनुशासन की झलक देखने को मिली। शहरवासियों ने जुंबा और मानव श्रृंखला का आनंद भी लिया। इससे पूर्व यात्रा के पोस्टर का शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने विमोचन किया।

p_gate.jpgबंगाली भाषा में देशभक्ति के तराने -सरबोजनिन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बंगाली भाषा में देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी। अध्यक्ष डॉ.आशीष मित्रा, सचिव सोमेंदू घोष, उपाध्यक्ष विनोद राय, कोषाध्यक्ष देवाशीष चक्रवर्ती, गीतांजलि चक्रवर्ती, अर्पणा घोष, रूपा राय मौजूद रहे। आजादी के समय बंगाली समाज के योगदान का बखान किया।

-वर्क राजस्थान चेप्टर टीम ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। टीम प्रमुख लईक हसन ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमने भारत देश में जन्म लिया है। टीम के असगर अली समेत अन्य मौजूद रहे।

आजादी का अमृत महोत्सव: पत्रिका के आह्वान पर उमड़े लोग, देशभक्ति से जज्बे से सराबोर हुआ पत्रिका गेट-इस दौरान नागरिक सुरक्षा विभाग के चीफ वार्डन राजेश मीणा, वरिष्ठ वार्डन धर्मपाल चौधरी, सावन कुमार सुखाड़िया, डॉक्टर नवरत्न गुसाईवाल, अशोक महावर समेत अन्य वार्डन मौजूद रहे। -आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की ओर से लाइव बैंडवादन की प्रस्तुति देखने लायक रही। मां तुझे सलाम, सुनो गौर से दुनिया वालों सहित अन्य गानों ने कार्यक्रम में समां बांधा। प्रवक्ता आभा पाराशर ने बताया कि आकाश मंगनानी, प्रफुल्ल भट्ट, परम विजयवर्गीय, गौतम, निमिष, सौम्य दुआ, आदित्य तिवारी, लक्ष्य गौतम ने प्रस्तुतियां दी।
आजादी का अमृत महोत्सव: पत्रिका के आह्वान पर उमड़े लोग, देशभक्ति से जज्बे से सराबोर हुआ पत्रिका गेट-नागरिक शक्ति मंच की पूरी टीम ने अध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में शिरकत की। जवाहर सर्किल उद्यान विकास समिति के महामंत्री आर. बी. अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सीनियर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष आरके अग्रवाल भी फोरम के अन्य सदस्यों के साथ मौजूद रहे।

-टोंक रोड स्थित जय जवान उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य वंदना और मालवीय नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मुरारीलाल के निर्देश में बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इसके अलावा भी ढ़ेरों संगठन, संस्था और एनजीओ से संबंधित लोग भी महोत्सव का हिस्सा बने।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj