Rajasthan
पढ़ाई के साथ पर्यावरण की जिम्मेदारी, स्कूली बच्चें घर-घर पहुंचाएगा पौधे
जिले में पांच रेंज में 12 नर्सरी हैं. इनमें टीओएफआर, आरएफचीपी, टॉल प्लांट योजना के तहत पौधे तैयार किए गए हैं. जिले में इस बार 12.37 लाख पौधे वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है.