Alwar Accident News : दसवीं क्लास में ही बिछड़ गए 2 दोस्त, एक झटके ने तोड़ दिया ‘याराना’, काल बनकर आई कार, कर दिया सबकुछ बर्बाद

Last Updated:April 26, 2025, 10:51 IST
Alwar Latest News : अलवर से सटे खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी कस्बे में हुए दर्दनाक हादसे में एक कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी. हादसे में एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल…और पढ़ें
हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई और दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.
हाइलाइट्स
दोस्तों की बाइक को इनोवा कार ने टक्कर मारी.रोहन की मौके पर मौत, विक्रम गंभीर रूप से घायल.पुलिस ने इनोवा कार को कब्जे में लिया.
नितिन शर्मा.
अलवर. खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने दो दोस्तों की जिंदगी को तबाह कर दिया. यह भीषण हादसा भिवाड़ी थाना इलाके के सूरज सिनेमा कट पर उस समय हुआ जब तेज रफ्तार एक इनोवा कार ने बाइक सवार दो दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक दोस्त की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज अभी जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. इनोवा कार को अपने कब्जे में ले लिया है. उसका चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.
हादसे के शिकार हुए दोनों दोस्त दसवीं कक्षा के छात्र थे. मृतक की पहचान रोहन पुत्र पशुपति प्रसाद के रूप में हुई है. रोहन भिवाड़ी के सूरज सिनेमा के पास स्थित अनीता कॉलोनी का रहने वाला था. वह शुक्रवार को अपने पिता को कंपनी में खाना देकर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान सूरज सिनेमा कट पर तेज रफ्तार इनोवा कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोहन और उसका दोस्त विक्रम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
रोहन ने एम्स पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दियाआसपास मौजूद लोगों ने दोनों को तुरंत भिवाड़ी के गोपीनाथ अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के एम्स के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन रोहन ने एम्स पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने रोहन के शव को भिवाड़ी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इस हादसे से रोहन के परिजन और दोस्त गहरे सदमे में है. रोहन की एक बहन है. वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था.
विक्रम की हालत नाजुक बनी हुई हैवहीं घायल हुए विक्रम पुत्र उमेश लालू कॉलोनी का रहने वाला है. उसके एक भाई और एक बहन है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सूरज सिनेमा कट पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं. लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता. पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हादसे की जांच के लिए घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. घायल विक्रम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 10:51 IST
homerajasthan
10वीं क्लास में ही बिछड़ गए 2 दोस्त, एक झटके ने तोड़ दिया याराना, काल बनी कार