अलवर और खैरथल-तिजारा जिलों को मिली सौगात, राज्य सरकार के रिव्यू बजट में हुई बड़ी घोषणाएं

Last Updated:March 03, 2025, 16:19 IST
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा में बजट बहस का जवाब देते हुए अलवर के खैरथल तिजारा …और पढ़ें
राज्य सरकार के रिव्यू बजट में वित्त मंत्री ने की बजट बहस
हाइलाइट्स
अलवर में कन्या महाविद्यालय की घोषणा.रामगढ़-गोविंदगढ़ सड़क चौड़ाईकरण के लिए 21 करोड़ मंजूर.खैरथल-तिजारा में सड़क निर्माण की घोषणा.
आसिफ खान/अलवर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश कर दिया है. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बजट बहस का जवाब देते हुए अलवर और खैरथल-तिजारा जिलों के विकास के लिए कई घोषणाएं कीं.
अलवर जिले के लिए घोषणाएं: राज्य सरकार के रिव्यू बजट में वित्त मंत्री ने अलवर और बहरोड़ के मांढ़ण में कन्या महाविद्यालय खोलने की घोषणा की. रामगढ़ और गोविंदगढ़ में दो बड़ी सड़कों के निर्माण के लिए बजट मंजूर किया गया है. अलवर शहर के बुधविहार में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया जाएगा. रामगढ़ में जालूकी चौराहे से सीकरी वाया गोविंदगढ़ 14 किलोमीटर सड़क चौड़ाईकरण के लिए 21 करोड़ रुपए, रामगढ़-गोविंदगढ़ रोड ग्राम चिडवाई से बडौदामेव वाया जयसिंहपुरा चौलाइबास सड़क चौड़ाईकरण के लिए 14 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं.
20 करोड़ 25 लाख रुपए की मिली मंजूरी खेड़ी खरखड़ी हरियाणा सीमा तक सड़क चौड़ाईकरण के लिए 7 करोड़ रुपए, माजरी भांडारोड होते हुए सरूपसराय होते हुए पदमाड़ा कला तक डेढ़ करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. नीमूचाना, कराणा कुंडली चैनपुरा सड़क चौड़ाईकरण के लिए 20 करोड़ 25 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं. इसके अलावा बानसूर के महनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा. गोविंदगढ़ और नारायणपुर के अस्पतालों में बेड की क्षमता बढ़ाई जाएगी.
खैरथल-तिजारा और भिवाड़ी के लिए बड़ी घोषणाएं: खैरथल-तिजारा के माजरी भाण्डा रोड से सरूपसराय होते हुए पदमाडा कलां की ओर सड़क निर्माण की घोषणा की गई. तिजारा टोल टैक्स से कृषि उपज मंडी तिजारा तक वाया बस स्टैंड तिजारा सड़क का सुदृढ़ीकरण और चौड़ाईकरण की घोषणा की गई. कोटकासिम में आईटीआई भवन का निर्माण किया जाएगा.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 16:18 IST
homerajasthan
रिव्यू बजट 2025: अलवर और खैरथल-तिजारा जिलों के लिए राज्य सरकार की बड़ी घोषणाएं