अलवर जासूसी कांड : BSF और सेना तक फैला नेटवर्क… मंगत सिंह से मिले ऐसे सबूत कि दंग रह गई एजेंसियां!

Last Updated:October 14, 2025, 15:53 IST
Jaipur News: मंगत सिंह को जयपुर कोर्ट ने पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क केस में न्यायिक हिरासत में भेजा, ईशा शर्मा प्रोफाइल से पाक कनेक्शन, BSF और सेना के लिंक की जांच जारी है.
ख़बरें फटाफट

जयपुर. अलवर से पकड़े गए पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के आरोपी मंगत सिंह को तीन दिन की इंटेलिजेंस कस्टडी खत्म होने के बाद आज जयपुर की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशल कस्टडी) में भेज दिया गया. कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर रहीं और आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में लाया गया.
इंटेलिजेंस एजेंसियों ने कोर्ट से अनुमति ली है कि जरूरत पड़ने पर 15 दिन के अंदर किसी भी समय आरोपी से दोबारा पूछताछ की जा सके. अब तक की जांच में एजेंसियों को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनसे विदेशी कनेक्शन और सेना व बीएसएफ (BSF) से जुड़े लिंक के संकेत मिले हैं.ईशा शर्मा नाम की प्रोफाइल से जुड़ा पाकिस्तानी कनेक्शन
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मंगत सिंह सोशल मीडिया पर “ईशा शर्मा” नाम से बने एक फर्जी अकाउंट से जुड़ा था, जिसका असल आईपी एड्रेस पाकिस्तान से लिंक्ड पाया गया है. यह प्रोफाइल “ईशा बॉस” नाम से चल रही थी और इसी के जरिए संवेदनशील जानकारी भेजने की बात सामने आई है. एजेंसियों ने डिजिटल सबूतों की तस्दीक कर ली है और अब इन जानकारियों को तकनीकी रूप से वेरीफाई किया जा रहा है.
एजेंसियों को मिले कई ठोस सबूतइंटेलिजेंस टीम ने मंगत सिंह से पूछताछ के दौरान कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए हैं. जांच में ऐसे सबूत मिले हैं जो पाकिस्तान को संवेदनशील जानकारी भेजने के आरोप को पुख्ता करते हैं. एजेंसियां अब उसके ठिकानों की जांच कर रही हैं और वहां से भी तकनीकी सबूत जुटाए जा रहे हैं.
पूरे नेटवर्क का खुलासा करेगी एजेंसीबताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान BSF और सेना के कुछ कर्मियों के नाम भी सामने आए हैं, जो अब जांच के दायरे में हैं. एजेंसियां इन कड़ियों को जोड़कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की कोशिश में हैं. फिलहाल मंगत सिंह को जेल भेज दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह मामला संवेदनशील है और जांच बेहद सख्ती व गोपनीयता के साथ की जा रही है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 14, 2025, 15:52 IST
homerajasthan
BSF और सेना तक फैला नेटवर्क…मंगत सिंह से मिले ऐसे सबूत, दंग रह गई एजेंसियां!



