Rajasthan

Alwar Green Lungs Park | Mungska Nursery Alwar | New Oxygen Zone Alwar | Alwar Parks 2025 | Tree Plantation Alwar

Last Updated:November 24, 2025, 14:34 IST

Alwar Green Lungs Park: अलवर में मुंगसका नर्सरी ने ग्रीन लंग्स पार्क का उद्घाटन किया, जिसमें 5000 पौधे लगाए गए हैं. यह नया ऑक्सीजन जोन न सिर्फ पर्यावरण को स्वस्थ बनाएगा, बल्कि स्थानीय लोगों और सैलानियों के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल भी बन गया है, जहां हर उम्र के लोग प्राकृतिक वातावरण का आनंद उठा सकते हैं.

अलवर: अलवर के मुंगसका नर्सरी परिसर में लोगों को लंबे इंतजार के बाद ग्रीन लंग्स पार्क की सौगात मिल गई है. वन विभाग ने यहां अतिक्रमण हटाकर सघन हरित क्षेत्र विकसित किया है. इस पार्क का उद्देश्य जैव विविधता को बढ़ावा देना, शहरवासियों को स्वच्छ व स्वस्थ हरित स्थान उपलब्ध कराना और पर्यावरण को बेहतर बनाना है. मुंगसका नर्सरी की भूमि को नए सिरे से विकसित कर हरित क्षेत्र तैयार किया गया.

जो राज्य सरकार की हरित वृद्धि और जलवायु परिवर्तन से निपटने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह पार्क अलवर के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय उपहार है.

नया ऑक्सीजन जॉन बनकर उभरेगा
अलवर वन मंडल के डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया ग्रीन लंग्स पार्क में हरियाली के लिए पीपल, नीम, शीशम, बबूल, गूलर सहित विभिन्न छायादार और फलदार करीब 5000 पौधे लगाए गए हैं. इनको तैयार होने के बाद इस पार्क में पूरी तरह हरियाली छा जाएगी और अलवर शहर के लोगों को नया ऑक्सीजन जॉन बनकर उभरेगा. जिसको अलवर शहर के लोगों के लिए खोल दिया गया है. जिसे अलवर शहर के लोगों के लिए खोल दिया गया है., शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार, लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने और शोध कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया यह पार्क स्थानीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा.

घूमने आने वाले लोग सुबह-शाम व्यायाम करेंगेइस पार्क के तैयार होने से लंबे समय से सार्वजनिक पार्क की कमी महसूस करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा. जिसमें घूमने आने वाले लोग सुबह-शाम व्यायाम करेंगे और शेयर करने आने वाले लोगों के लिए यह पार्क वरदान साबित होगा. जिसका उद्देश्य लोगों को स्वच्छ हवा और शांत वातावरण उपलब्ध करवाना है. यहां पर बच्चों के लिए मनोरंजन स्थल के साथ पर्यावरण अनुसंधान और अध्ययन के लिए भी अहम केंद्र होगा. जिसमें विधि प्रजातियों के वृक्ष, औषधीय पौधे, जल संरक्षण संरचनाओं तथा जैव विविधता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बने छोटे प्राकृतिक क्षेत्र शोधकर्ताओं को उपयोगी जानकारी देंगे.

पार्क में आने वाले लोगों के लिए लंबा वॉकिंग और जोकिंग ट्रैक की सुविधा मिलेगी. बच्चों के लिए वन्यजीवों के विभिन्न आकर्षक स्टेच्यू बनाए गए हैं जो आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. सुबह शाम घूमने आने वाले बुजुर्गों के लिए यहां पर बैठने के लिए आरामदायक जगह उपलब्ध करवाई गई है. साथ ही योग एवं मेडिटेशन प्लेटफार्म, साफ सुथरा मार्ग और सोलर लाइट, घनी छांव वाले वृक्ष, पार्क की जैव विविधता की जानकारी देने वाला सूचना बोर्ड सहित वाटर रिचार्ज सिस्टम लगाया गया है.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

Location :

Alwar,Rajasthan

First Published :

November 24, 2025, 14:34 IST

homerajasthan

अलवर बना नया ऑक्सीजन हब! 5000 पौधों के साथ ग्रीन लंग्स पार्क हुआ तैयार

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj