Alwar Latest News: सरकारी स्कूल के कमरे में थी 3 छात्राएं, अचानक भरभराकर गिर गई छत, 2 के टूट गए हाथ-पांव और मच गई चीख पुकार

Last Updated:April 19, 2025, 16:44 IST
Alwar Latest News : खैरथल तिजारा जिले के हरसौली गांव में आज एक सरकारी स्कूल की छत की पट्टियां टूटकर गिर गई. इससे कमरे में मौजूद तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे में दो छात्राओं के हाथ पैर टूट गए. उन…और पढ़ें
दो घायल छात्राओं को अलवर रेफर किया गया है.
हाइलाइट्स
सरकारी स्कूल की छत गिरने से 3 छात्राएं घायलदो छात्राओं के हाथ-पैर टूटे, अलवर रेफरहादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया
नीतिन शर्मा.
अलवर. अलवर से सटे खैरथल तिजारा जिले के हरसौली गांव में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां एक सरकारी स्कूल के जर्जर कमरे की छत की पट्टी गिरने से तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. इनमें से दो बालिकाओं को अलवर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. उनके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया. जबकि एक बालिका का इलाज खैरथल अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहां पहुंचे.
जानकारी के अनुसार यह घटना आज दोपहर में उस समय हुई जब स्कूल दोपहर के भोजन के लिए छुट्टी चल रही था. उस समय तीन बालिकाएं एक जर्जर कमरे में चली गई. उसी दौरान कमरे के छत की पट्टियां टूटकर गिर गई. इससे छात्राएं बुरी तरह से घायल हो गईं और उनमें चीख पुकार मच गई. उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर स्कूल स्टाफ वहां दौड़ा. कमरे के हालात देखकर वे सन्न रह गए. बाद में छात्राओं को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.
लड़कियां अकेले खेलने चली गई थी कमरे मेंबालिकाओं के परिजनों ने बताया कि स्कूल में एक जर्जर कमरा है. उसकी छत गिरने की स्थिति में है. दोपहर में खाने के समय पारुल, सानिया और एक अन्य बालिका उस कमरे में खेलने के लिए चली गईं. उन्हें नहीं पता था कि कमरे की छत जर्जर है और वो कभी भी गिर सकती है. हादसे में पारुल के सिर और आंख में चोट लगने के साथ ही हाथ में फ्रैक्चर हो गया. सानिया के पैर में फ्रैक्चर हो गया है. तीसरी बालिका के होंठ पर चोट लगी है.
दो बालिकाएं तीसरी और एक बालिका चौथी कक्षा पढ़ती हैपारुल और सानिया को लगी गंभीर चोटों को देखते हुए उन्हें प्राथमिक इलाज देकर अलवर सामान्य चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है. हादसे की शिकार हुई दो बालिकाएं तीसरी और एक बालिका चौथी कक्षा पढ़ती है. हादसे के बाद बालिकाओं के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 16:44 IST
homerajasthan
स्कूल के कमरे में थी 3 छात्राएं, अचानक भरभराकर गिर गई छत, 2 के टूट गए हाथ-पैर