Rajasthan

Alwar Moti Dungri Children Park will be developed as an Ideal Park discussed in the Collector meeting

Agency: Rajasthan

Last Updated:February 16, 2025, 16:32 IST

Alwar News: अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधारभूत संरचना संबंधित समस्त कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर संपन्न करवाना सुनिश्चित करें. कलेक्टर…और पढ़ेंमोती के चिल्ड्रन पार्क होगा कायापलट, कलेक्टर की बैठक में हुई इन मुद्दों चर्चा

अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला अधिकारियों की बैठक लेते हुईं

अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधारभूत संरचना संबंधित समस्त कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर संपन्न करवाना सुनिश्चित करें.जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास, विद्युत विभाग, जल संसाधन विभाग, आरएसआरडीसी एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 30 लाख रुपए से अधिक लागत के आधारभूत संरचनाओं (इंफ्रास्ट्रक्चर) की प्रगति की समीक्षा बैठक ली.

उन्होंने नगर विकास न्यास के कार्यों की समीक्षा कर एसटीपी के पानी के पूर्ण पुनःउपयोग की कार्य योजना बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त उन्होंने मोती डूंगरी के चिल्ड्रन पार्क को आइडियल सर्व सुविधायुक्त चिल्ड्रन पार्क के रूप में विकसित करने, अच्छी गुणवत्ता के साइकिल ट्रैक निर्माण करने व शहर में दो सार्वजनिक जगहों पर मदर बेबी फीडिंग रूम तैयार करवाने की निर्देश दिए.

चिल्ड्रन पार्क होगा विकसितउन्होंने नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि शहर की वायु गुणवत्ता सुधार हेतु एनकेप (NCP) के तहत चल रहे कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर कार्यों को गुणवत्ता के साथ आगामी चार माह में पूर्ण कराए. उन्होंने निर्देश दिये कि जिले की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार हेतु विभागीय समन्वय स्थापित करें. उन्होंने निर्देशित किया कि स्वच्छता संबंधी कार्य जैसे शौचालय, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट इत्यादि की डैशबोर्ड बनाकर निगरानी तथा पानी संरक्षण संबंधी कार्य जैसे रेनवाटर हार्वेस्टिंग व एनीकट निर्माण इत्यादि में आवश्यक कार्यवाही करते हुए समयबद्ध पूर्ण करवाएं. उन्होंने निर्देश दिये कि तांगा स्टैण्ड व महिला चिकित्सालय में कम्युनिटी के रूप में पिंक टॉयलेट का निर्माण करावे. उन्होंने अमृत 2.0 प्रथम फेज के तहत शहर में होने वाले सीवरेज कार्य की वस्तुस्थिति जानकर आवश्यक निर्देश दिए.

Location :

Alwar,Rajasthan

First Published :

February 16, 2025, 16:32 IST

homerajasthan

मोती के चिल्ड्रन पार्क होगा कायापलट, कलेक्टर की बैठक में हुई इन मुद्दों चर्चा

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj