Alwar News: तेज गर्मी के चलते नरेगा श्रमिकों का समय बदला, जानें नया टाइम टेबल
रिपोर्ट- पीयूष पाठक
अलवर. दो वक्त की रोजी रोटी कमाने के लिए लोगों को तपती दुपहरी में पसीना बहाना पड़ता है, लेकिन मनरेगा में काम करने वाले श्रमिकों के लिए खुशखबरी है. बढ़ती गर्मी के चलते राज्य सरकार ने मनरेगा में कार्य करने वाले श्रमिकों के कार्य का समय बदल दिया है. अब उन्हें जल्दी काम निपटाने पर जल्दी छुट्टी मिल सकेगी. गर्मी ने पूर्वी राजस्थान के सिंहद्वार कहे जाने वाले अलवर जिले में असर दिखाना शुरू कर दिया है. अलवर जिले में एक बार पारा 40 डिग्री के पास पहुंच चुका है. तेज गर्मी का जनजीवन पर ही नहीं जीव-जंतुओं पर भी असर पड़ रहा है.
सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक करना होगा काम
आपके शहर से (अलवर)
अलवर जिले भर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी रोजगार गारंटी योजना में काम करने वाले लोगों के लिए प्रचंड गर्मी के मौसम को देखते हुए मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले लोगों की समय अवधि में परिवर्तन किया है. राज्य सरकार द्वारा नरेगा योजना के श्रमिकों का कार्य का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे (विश्राम काल रहित) करने का निर्णय लिया गया है. इतना ही नहीं जल्दी टास्क पूरी करने वाले श्रमिकों काे जल्दी छुट्टी भी दे दी जाएगी.
15 जुलाई तक लागू रहेंगे आदेश
जिला कार्यक्रम समन्वयक व जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के अनुसार, अलवर जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत काम कर रहे श्रमिकों का कार्य समय सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे कर दिया गया हैं. यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है. तो वह कार्य स्थल पर उपलब्ध अंकित टास्क प्रपत्र में एंट्री करवाने के साथ ही समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के बाद कार्य स्थल छोड़ सकता है. यह आदेश 15 जुलाई तक लागू रहेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Latest hindi news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 15:38 IST