Alwar news: देखने में सेब जैसे और खाने में भी स्वादिष्ट, कई राज्यों में मशहूर हैं यहां के बेर
रिपोर्ट: पीयूष पाठक
अलवर: शहर से करीब 22 किलोमीटर दूर आप जाएंगे तो रामगढ़ पहुंच जाएंगे. यहां के हर खेत में आपको बेर के पेड़ दिखेंगे. आश्चर्य यहां नहीं, लेकिन जैसे ही आपकी नजर इन पेड़ों पर लगे बेरों पर जाएगी तो आप हैरान हो जाएंगे. ये बेर देखने में सेब की तरह दिखेंगे और खाने में भी स्वादिष्ट. रामगढ़ के बेर पूरे इलाके में मशहूर हैं. इनकी डिमांड प्रदेश के अन्य राज्यों में भी खूब है.
वैसे तो रामगढ़ कस्बे की पहचान तपोभूमि दीपदास-बिहारी महाराज के स्थान, रईस हनुमान मंदिर, किले व दिल्ली रोड पर बनी भोजाराम की छतरी से होती हो, लेकिन यहां के बेरों की बात कुछ अलग है. ये बेर दूर से ही लोगों को आकर्षित करते हैं. इस बार भी बेरों की बंपर पैदावार हुई है, जिससे किसान उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि यहां बेर की खेती फायदे का सौदा है.
आपके शहर से (अलवर)
दो दर्जन से अधिक प्रजातियों के बेर
रामगढ़ में बेरों का उत्पादन करीब दो हजार हैक्टेयर भूमि पर होता है. बेरों का बाग लगाने वाले किसान मामराज व पन्नालाल बताते हैं कि क्षेत्र में गोला, खट्टा-मीठा, पेमदी, छुआरा, सेब, मिश्री, काठा व दाना सहित करीब दो दर्जन तरह के बेरों की पैदावार की जाती है. बताया यहां का मौसम व जलवायु ऐसी है कि यहां के बेर कई दिनों तक खराब नहीं होते.
सेब बेरों के ज्यादा बाग
रामगढ़ के बेरों की अलवर में ही नहीं, अन्य जिलों व राज्यों में भी मांग रहती है. खरीदारी एवं मुनाफे को देखते हुए अब सेब बेरों के बाग ज्यादा तैयार किए जा रहे हैं. रामगढ़ के सेव बेर फरीदाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, बल्लभगढ़, सिरसा गाजियाबाद, नोएडा, सोहना, जयपुर , बीकानेर , जोधपुर, मथुरा आदि तक सप्लाई हो रहे हैं. यहां के किसान बताते हैं कि बेरों का उत्पादन उनके लिए फायदे का सौदा है. बेरों की मांग दिनों दिन बढ़ रही है. दाम भी अच्छे मिल रहे हैं.
120 रुपये किलो तक बिकते हैं बेर
रामगढ़ के पुलिस थाना के पास दुकान लगाने वाले सोनू का कहना है कि रामगढ़ के सेब बेर काफी स्वादिष्ट हैं. इनकी डिमांड भी ज्यादा रहती है. इनके रेट भी 120 रुपये पर किलो से शुरू होते हैं. सीजन खत्म होते होने तक इसका रेट 80 रुपये किलो तक आ जाता है. यहां के बेर काफी मीठे रहते हैं, इसलिए लोग उन्हें ज्यादा पसंद करते हैं. सोनू बताते हैं कि रामगढ़ में बेर का सीजन 14 जनवरी से शुरू होता है और मई तक चलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Fruits sellers, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 18:51 IST