Alwar News : यहां मौजूद है हर्बल डाकघर, कभी इस जमीन में कचरा फेंकते थे लोग, अब उगे हैं हजारों औषधीय पौधे
रिपोर्ट: पीयूष पाठक
अलवर . अलवर शहर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (काला कुँआ )स्तिथ पोस्ट ऑफिस में भारत का पहला विविधता पूर्ण औषधि उद्यान विकसित हो रहा है.इस कार्य की शुरूआत लगभग 18 महीने पहले तत्कालीन प्रवर अधीक्षक सत्यनारायण सैनी के कार्यकाल में हुई.पहले इस पोस्ट आॅफिस की 90 प्रतिशत जमीन पर स्थानीय निवासियों ने अतिक्रमण किया हुआ था. डाक विभाग के कर्मचारियों के लंबे संघर्ष के बाद इस अतिक्रमण को हटाया गया. इसके बाद इस भूमि पर औषधि उद्यान विकसित किए जाने की कार्य योजना तैयार की गई.
अब यहां एक हर्बल गार्डन तैयार हो चुका है, जिसमें हजारों औषधीय पौधे उगे हैं. इस उद्यान देखरेख करने वाले डाक विभाग के कर्मचारी दीपक शर्मा ने बताया की यहां पर अतिक्रमण से काफी गहराई तक प्लास्टिक जमा हो गई थी. शराबियो द्वारा फेंकी गयी हजारों बोतलों के टुकड़े,नागरिकों द्वारा फेंका गया कूड़ा कचरा एंव गंदगी को डाक कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों से पूरी तरीके से मुक्त किया गया.
आपके शहर से (अलवर)
खुद के खर्चे से तैयार कर रहे हैं गार्डन
पोस्ट आॅफिस के इस गार्डन में खर्च होने वाली राशि यहां के कर्मचारी ही वहन करते हैं. इस उद्यान के विकास कार्य से जुड़े दीपक शर्मा बताते है कि प्रारंभ में इस उद्यान में शमी का वृक्ष लगाया गया जो शांति का सूचक है. उसके बाद इस उद्यान हेतु पोधे पतंजलि हरिद्वार, ऋषिकेश, केंद्रीय औषधि एंव पौधा सुगंध संस्थान, लखनऊ से लाए गए. वर्तमान में इस उद्यान में लगभग 85 प्रकार के औषधीय पौधे, लताये एंव वृक्ष विकसित किये जा रहे हैं.
गार्डन में 12 प्रकार की तुलसी
पोस्ट आॅफिस के हर्बल गार्डन में तुलसी की विभिन्न किस्म के पौधे लगे हैं. यहां रामा, श्यामा, मरूआ,कपूर, लोंग, मीठी तुलसी स्टूविया, लेमन, अमृता, पान तुलसी, बेसिल,श्यामिया आदि तुलसी की किस्म के पौधे हैं. इसके अलावा यहां पर अभी आँवला, भूमि आंवला, फालसा, अंकोल,छोटी हरड़,आल सपयास, हरमल,साल,लहसुन, बिल्व ,रीठा,सेमल,अर्जुन,आमडा,तेजपत्ता, आडू, सीता अशोक, नाक,चीकू, लीची,एलोवेरा, नागद्रौण, अश्वगंधा, नागकेसर, काला वासा, लेमन ग्रास,हड़जोड़,लेवेंडर, काली मिर्च, इलायची, नागरमोथा, वैजयंती, लोंग, गंधराज, छुईमुई, अजवायन, कसोदी,कासामर्द,आंवला ,जख्म बेल एंव अन्य ओषधि पोधे एंव क्रिपर्स विकसित हो रहे है.
डाक विभाग के अधीक्षक जब्बार खान ने बताया कि अभी कर्मचारियों के स्वयं के खर्चे से इस औषधि उद्यान की देखरेख हो रही है. वर्तमान संसाधन इस महत्वपूर्ण उद्देश्य हेतु नाकाफी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 16:33 IST