Alwar News: सरिस्का में हुई बाघिन एसटी-30 की साईटिंग, पर्यटन मंत्री ने किए दीदार
रिपोर्ट:पीयूष पाठक
अलवर.राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व भ्रमण के लिए पहुंचे. सरिस्का के सीसीएफ आर एन मीणा, डीएफओ डी पी जगावत सहित अन्य लोगों ने पर्यटन मंत्री का स्वागत किया. इसके बाद विश्वेंद्र सिंह ने सरिस्का के जंगल का भ्रमण किया. जंगल भ्रमण के दौरान उन्हें रणथंबोर से आई बाघिन एसटी-30 की साइटिंग हुई.साथ ही विश्वेंद्र सिंह को जंगल में अठखेलियां करता हुआ पैंथर भी दिखाई दिया. पैंथर को अठखेलियां करता देख पर्यटन मंत्री प्रसन्न दिखाई दिए. पर्यटन मंत्री को बाघिन एसटी-30 और पैंथर की साइटिंग सरिस्का की भगानी वन क्षेत्र में हुई. भ्रमण के दौरान ही विश्वेंद्र सिंह को तारुंडा वन क्षेत्र में भी एक और पैंथर की साइटिंग हुई. वन मंत्री ने पैंथर को खूब निहारा. विश्वेंद्र सिंह पहले भी कई बार सरिस्का में सवारी करते हुए नजर आ चुके हैं. उनको सफारी करना, जंगल की सैर करना अच्छा लगता है.
विश्वेंद्र सिंह को सरिस्का के भगानी क्षेत्र में दिखने वाली बाघिन एसटी-30 को कुछ दिनों पहले ही रणथंबोर से शिफ्ट किया गया था. बाघिन एसटी-30 को भगानी क्षेत्र में ही छोड़ा गया था और यह इसी क्षेत्र में अपनी टेरिटरी बना रही है और विचरण कर रही है. पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सरिस्का के अधिकारियों के साथ बागों के प्रबंधन को लेकर बात की. इसके बाद सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने पर अधिकारियों को बधाई दी.
आपके शहर से (अलवर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alwar News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 11, 2023, 13:37 IST