Alwar News: कोरोना काल में युवाओं की फूड बॉक्स मुहिम से 18 लाख लोगों को खाना मिला

Last Updated:April 29, 2025, 16:56 IST
Alwar News Hindi: कोरोना काल में अलवर के युवाओं ने गरीबों को खाना पहुंचाने की मुहिम शुरू की थी, जो आज भी जारी है. विजन संस्थान के तहत 18 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया गया है. 11 केंद्रों पर मुफ्त खाना उपलब…और पढ़ेंX
Alwar News Hindi
हाइलाइट्स
अलवर के युवाओं ने 18 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त खाना खिलाया.विजन संस्थान के तहत 11 केंद्रों पर मुफ्त खाना उपलब्ध है.कुछ लोग ₹1 में भी खाना खरीद सकते हैं.
Alwar News: कोरोना काल में जब सभी लोग अपने घरों में बंद हो गए थे, तो उनकी रोज़गार भी छिन गया था. इससे लोग काफी परेशान थे और उन्हें खाने की चिंता सताने लगी थी. इसी को देखते हुए अलवर शहर के युवाओं ने गरीब लोगों को खाना पहुंचाने की मुहिम शुरू की थी. युवाओं की यह टीम आज भी निरंतर इस मुहिम को जारी रखे हुए है.
अभी तक लाखों लोगों को खिलाया खानालोकल 18 को जानकारी देते हुए युवा हिमांशु शर्मा ने बताया कि कोरोना के समय फूड बॉक्स की मुहिम शुरू हुई थी, जो आज भी युवाओं की टीम द्वारा चलाई जा रही है. विजन संस्थान के नाम से चलाई जा रही फूड बॉक्स मुहिम के तहत 18 लाख से ज्यादा लोगों को खाना खिलाया जा चुका है. इस मुहिम को संभालने वाली टीम में करीब 15 सदस्य हैं, और संस्था से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं.
अलवर शहर में फूड वितरण के बने 11 केंद्र विजन संस्था के एक सदस्य ने बताया कि भूखे को खाना और प्यासे को पानी देना सबसे बड़ा पुण्य है. इसे ध्यान में रखते हुए, युवाओं की टीम ने इस मुहिम की शुरुआत की है. अलवर शहर में 11 केंद्रों पर युवाओं की टीम लोगों को मुफ्त में खाना उपलब्ध करवा रही है.
₹1 में भी लोग खाने आते हैं टीम के सदस्य हिमांशु ने बताया कि संस्था यहां मुफ्त में खाना खिलाती है, लेकिन कुछ लोग मुफ्त में खाना नहीं खाना चाहते और पैसे देना चाहते हैं. उनके लिए खाने की कीमत ₹1 रखी गई है. यह कीमत केवल उन लोगों के लिए है जो अपनी इच्छा से देना चाहते हैं.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 16:56 IST
homerajasthan
Rajasthan News: अलवर के युवाओं ने 18 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ्त खाना खिलाया