Alwar News: फ्लिपकार्ट ट्रक से चोरी किए 88 iPhone… इस चोर गैंग के कारनामे सुन चकरा जाएगा माथा!

Last Updated:October 16, 2025, 22:09 IST
Alwar News: अलवर पुलिस ने लक्ष्मणगढ़ में फ्लिपकार्ट ट्रक से चोरी हुए 226 मोबाइल समेत एप्पल, सैमसंग सामान बरामद कर सात आरोपी पकड़े, गैंग कई राज्यों में सक्रिय था. सुरक्षा बढ़ाई गई है.
अलवर. अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने एक बड़ी अंतरराज्यीय चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में फ्लिपकार्ट कंपनी के ट्रांसपोर्ट ट्रक से चोरी किए गए करीब 226 मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. इस मामले में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने बड़ी साजिश के तहत ट्रक से मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी किए थे. जांच के दौरान पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 88 एप्पल कंपनी के मोबाइल बरामद हुए हैं. इसके अलावा बीस अन्य मोबाइल, दो एप्पल कंपनी के लैपटॉप और एक सैमसंग कंपनी का टैब भी जब्त किया गया है. इस चोरी में इस्तेमाल की गई वैगनर कार भी पुलिस ने बरामद कर ली है, जिससे गैंग के पूरे गिरोह का खुलासा हुआ.कई राज्यों में सक्रिय थे आरोपी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी पहले भी कई राज्यों में चोरी की वारदातों में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी और बरामदगी से इलाके में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी. अलवर पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सराहा जा रहा है.
पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, विशेष टीम गठितएसपी ने कहा कि पुलिस लगातार ऐसे अंतरराज्यीय अपराधों पर नजर रखे हुए है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके. आरोपियों की पहचान और उनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस विशेष टीम बना चुकी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चोरी का सामान अन्य राज्यों में किस तरह बेचा जा रहा था.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 16, 2025, 22:09 IST
homerajasthan
फ्लिपकार्ट ट्रक से चोरी किए 88 iPhone…इस गैंग के कारनामे सुन चकरा जाएगा माथा