Alwar News । Alwar Latest News । Alwar Crime News । अलवर समाचार

Last Updated:October 20, 2025, 12:08 IST
Alwar News : छोटी दिवाली पर अलवर में पिता के मकान के मालिकाना हक को लेकर भाइयों में जमकर जूतम पैजार हो गई. इस घटना में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता के पैतृक मकान का यह विवाद 20 साल पुराना बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है. जानें क्या है पूरा मामला.
ख़बरें फटाफट
घायल मदन सैनी ने बताया कि आरोपी भाई और उनका परिवार जबरन मकान पर कब्जा करना चाहते हैं.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर में छोटी दीवाली पर पिता के पैतृक मकान को लेकर भाइयों में झंझट हो गया. यह मामला बाद में इतना फैला कि भाइयों और उनके परिवारों में जूतम पैजार हो गई. इसमें परिवार के 6 लोग घायल हो गए. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाइयों में मकान को लेकर विवाद यह बरसों पुराना बताया जा रहा है. दीवाली के मौके पर भाइयों में हुई थापा-मुक्की से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस झगड़े में घायल हुए लोगों के बयान ले रही है. इसके साथ ही झगड़े की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के अनुसार छोटी दीवाली पर यह मामला अखेपुरा थाना इलाके के बनिया का बाग में हुआ. वहां पिता के पुराने मकान को लेकर भाइयों के परिवारों में जमकर लात-घूसे और वाइपर चले. इस झगड़े का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. मारपीट में करीब 6 लोग घायल हो गए. उन्हें अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. यह घटना बनिया का बाग में रविवार रात करीब साढे़ 9 हुई.
आरोपी फर्जीवाड़ा कर मकान पर कब्जा करना चाहते हैंपुलिस ने बताया कि मारपीट की पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी फर्जीवाड़ा कर मकान पर कब्जा करना चाहते हैं. घायल मदनलाल सैनी के मुताबिक वह रविवार रात को अपने घर की ऊपरी मंजिल पर खाना खा रहा था. उसी उसके बच्चे ने फोन कर बताया कि उसे आरोपियों ने दुकान पर पकड़ लिया और पीटा जा रहा है. वह जब नीचे आया तो उस पर हमला कर दिया गया. हमला करने वालों में सोनू, मोनू, रामलाल, रामस्वरूप, मुकेश, कमलेश, चेनू और गून्नू शामिल बताए जा रहे हैं.
मकान को लेकर 20 साल तक कोर्ट केस चला हैयह झगड़ा दो भाइयों के परिवारों के बीच हुआ. घायल मदनलाल सैनी, रामजीलाल सैनी, खेमचंद सैनी, सचिन सैनी और बाबूलाल सैनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मदनलाल सैनी ने बताया कि यह मकान उनके पिता नानक राम सैनी का था. इस मकान को लेकर पहले से पारिवारिक विवाद चल रहा था. 20 साल तक केस चलने के बाद मकान उनके नाम हुआ है. लेकिन अब बड़े भाइयों के परिवार उस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल अखेपुरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 12:08 IST
homerajasthan
‘बापूजी’ के मकान के लिए दीवाली पर आपस में भिड़ पड़े बेटे, थापा मुक्की और…