Alwar News: अलवर में एनिमिया एवं कुपोषण मुक्त अभियान का शुभारंभ, कलक्टर ने जारी किए महत्वपूर्ण निर्देश

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 16, 2025, 14:40 IST
Alwar News: अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मिशन आकाश के तहत एनिमिया एवं कुपोषण मुक्त अलवर अभियान का शुभारम्भ किया. कलक्टर ने कहा कि जिले में बच्चों एवं गर्भवती महिला…और पढ़ें
अलवर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला
अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मिशन आकाश के तहत एनिमिया एवं कुपोषण मुक्त अलवर अभियान का शुभारम्भ किया. जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को एनिमिया व कुपोषण मुक्त करने हेतु सघन अभियान प्रारम्भ किया गया है. उन्होंने जिला परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय समन्वय स्थापित कर अभियान का सफल क्रियान्वयन करावें.
उन्होंने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिये कि चिकित्सा कर्मियों को स्क्रीनिंग आदि के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें. उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान के तहत जिले के सभी लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की स्क्रीनिंग एवं हीमोग्लोबिन की जांच कर आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क उपचार उपलब्ध करवाया जाए तथा उसका फोलोअप भी लें.
कैम्प में एनीमिया एवं कुपोषण की स्क्रीनिंगबैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र कुमार शर्मा ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत जिले में 0-6 वर्ष तक के करीब ढाई लाख बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा आंगनबाडी केंद्र पर रजिस्टर्ड बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर संबंधित एएनएम को उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि विभाग के कार्मिकों द्वारा आंगनबाडी केंद्र पर माह में एक बार कैम्प आयोजित कर एनीमिया एवं कुपोषण की स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबिन टेस्टिंग एवं वजन-लम्बाई आकलन किया जाएगा. जांच के दौरान कुपोषित एवं एनिमिक पाए गए बच्चों के उपचार हेतु आईएएफ सिरप व टेबलेट दी जाएगी. अति कुपोषित एवं अति गंभीर एनिमिया से ग्रसित बच्चों को शिशु रोग विशेषज्ञ से परामर्श एवं उपचार दिलाया जाएगा.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 14:40 IST
homerajasthan
एनिमिया एवं कुपोषण मुक्त अभियान का शुभारंभ, कलक्टर ने जारी किए निर्देश