Alwar News : लाल बत्ती, यूनिफॉर्म के साथ घिनौना काम… पुलिस को लगी भनक तो पैरों तले खिसकी जमीन!

Last Updated:October 18, 2025, 21:25 IST
Alwar News: गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने हरियाणा पुलिस बनकर अपहरण और फिरौती मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया, दो आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी और नकदी बरामद, बाकी फरार, सतर्क रहने की अपील.
ख़बरें फटाफट
नितिन शर्मा/अलवर. जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी पुलिस बनकर लोगों का अपहरण करने वाली एक शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्य खुद को हरियाणा पुलिस अधिकारी बताकर लाल बत्ती लगी गाड़ी से लोगों को अगवा करते थे और उनसे फिरौती वसूलते थे.
मामला सैमला खुर्द गांव का है, जहां ई-मित्र की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी. परिवादी ने बताया कि चार से पांच लोग लाल बत्ती लगी एक गाड़ी में सवार होकर आए थे. उन्होंने अपने आप को हरियाणा पुलिस बताया और उसे दुकान से उठा ले गए. आरोपियों ने दुकान से नकद राशि, मोबाइल फोन और कम्प्यूटर भी लूट लिया. इसके बाद पीड़ित को छोड़ने के बदले उसके परिजनों से चार लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई.तकनीकी जांच से पकड़े गए दो आरोपी
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि शिकायत मिलते ही गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कीं. पुलिस ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि यह गिरोह पिछले कुछ महीनों से इसी तरह की वारदातें कर रहा था और अलवर व आसपास के जिलों में कई लोगों को फर्जी पुलिस बनकर ठग चुका है.
गाड़ी और नकदी बरामद, बाकी आरोपी फरारपुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी, कुछ नकदी और अन्य सामान बरामद किए हैं. आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि गैंग के बाकी सदस्यों की पहचान की जा सके और उनके नेटवर्क को तोड़ा जा सके.
लोगों से सतर्क रहने की अपीलएसपी चौधरी ने कहा कि इस तरह की वारदातों से निपटने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है और लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि वास्तविक पुलिस कभी बिना पहचान बताए या उचित कारण के किसी को वाहन में बैठाने की कोशिश नहीं करती. इस पूरे मामले में पुलिस अब फर्जी पुलिस गिरोह के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की दिशा में काम कर रही है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 18, 2025, 21:22 IST
homerajasthan
लाल बत्ती, यूनिफॉर्म और घिनौना काम, पुलिस को लगी भनक तो पैरों तले खिसकी जमीन!