Alwar News: गुमसुम रहती थी सरकारी टीचर, 20 साल तक खींचती रही ‘अदृश्य शक्ति’, लेटर पढ़ दंग रह गई पुलिस

Last Updated:March 25, 2025, 11:12 IST
Alwar News: अलवर की रहने वाली महिला टीचर गुड्डी अक्सर गुमसुम रहती थी. उसके आखिरी लेटर में उसने लिखा कि-उसकी तांत्रिक शक्तियां मुझे खींचती हैं. लेटर पढ़कर पुलिस तक दंग रह गई.
पुलिस महिला टीचर की मौत के मामले की जांच में जुटी.
हाइलाइट्स
महिला टीचर ने तांत्रिक के प्रभाव में आकर महिला ने मौत को गले लगाया.पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार किया.महिला का आखिरी लेटर पढ़कर पुलिस दंग रह गई.
अलवरः राजस्थान के अलवर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां 35 साल की गुड्डी नाम की सरकारी टीचर अक्सर गुमसुम रहती थी. वह पति और परिवार किसी को कुछ नहीं बताती थी. अचानक उसने अपने आपको कमरे में बंद कर लिया. पति बाहर से दरवाजा तोड़ने की कोशिश करता रहा, लेकिन जब तक दरवाजा खुला महिला की जान जा चुकी थी. परिवार को उसका आखिरी लेटर मिला. जिसमें लिखा था- उसकी तांत्रिक शक्तियां मुझे खींचती रहती थीं. आगे जानिए पूरा मामला…
अलवर अरावली विहार थाना इलाके मुगस्का स्थित महाराजा सूरजमल कॉलोनी में महिला सरकारी टीचर ने जानलेवा कदम उठा लिया. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मौके से उठाकर जिला अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया. सहायक उपनिरीक्षक शंकर लाल ने बताया कि थाने पर सूचना मिली कि महाराजा सूरजमल कॉलोनी स्थित किराए पर रहने वाली महिला ने मौत को गले लगा लिया. महिला टीचर गुड्डी देवी मुगस्का स्थित कुलवंत सिंह के मकान पर किराए पर रहती थी ओर करीब डेढ़ साल से रह रही थी. वह बख़्तल की चौकी के पास पथरौड़ा सरकारी स्कूल में सरकारी अध्यापक थी.
मृतक महिला गुड्डी देवी के पति भी आभानेरी सरकारी स्कूल में टीचर है. महिला गुड्डी देवी ने स्कूल से आने के बाद कमरे की कुंडी बंद कर खुदकुशी कर ली. छानबीन में महिला का आखिरी लेटर मिला है जिसमें चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. नोट में महिला ने एक तांत्रिक देवी सहाय कुम्हार निवासी बगड़ राजपूत को मौत जिम्मेदार ठहराया है. इसमें तंत्र विद्या से उसे परेशान कर रुपए ऐंठने की बात लिखी है. आगे लिखा कि- जब वह 11 कक्षा में थी तब किसी के साथ तांत्रिक के पास गई थी. उस समय से ही तांत्रिक ने उस पर तंत्र विद्या कर दी. तब से ही वह उसे परेशान कर रहा था.
अरावली विहार थानाधिकारी रामेश्वरलाल ने बताया कि शिवराम मीणा निवासी हिंगोटा जिला दौसा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन गुड्डी मीणा पत्नी अशोक मीणा निवासी ईसवाना माचाड़ी थाना राजगढ़ को तांत्रिक देवी सहाय कुम्हार ने प्रभाव में लिया हुआ था. उसी से परेशान होकर महिला ने जानलेवा कदम उठा लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. उधर, परिवार महिला की मौत से सदमे में है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 11:12 IST
homerajasthan
गुमसुम रहती थी सरकारी टीचर, 20 साल तक खींचती रही ‘अदृश्य शक्ति’