Alwar News : अलवर में एक के बाद एक 6 लोगों की मौत से दहशत, कारण जहरीली शराब या फिर कुछ और…? ग्रामीण सहमे

Last Updated:May 01, 2025, 12:23 IST
Alwar News: अलवर के सिलीसेढ़ के ग्रामीण इलाके में एक के बाद एक छह लोगों की मौत हो गई. इनमें तीन लोगों की मौत अत्यधिक शराब से होना बताया जा रहा है. जबकि तीन लोगों की मौत अन्य बीमारियों से हुई है. छह लोगों की मौत…और पढ़ें
पुलिस प्रशासन ने गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से संपर्क साधा है.
हाइलाइट्स
अलवर में 6 लोगों की मौत से दहशततीन की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुईप्रशासन ने जांच के लिए टीमें भेजी
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर के सिलीसेढ़ के आसपास के तीन गांवों में एक के बाद एक 6 लोगों की मौत के बाद हो जाने की ग्रामीण हैरान है. पहले प्रशासन को सूचना मिली थी कि जहरीली शराब से ये मौतें हुई हैं. इस पर जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग अधिकारियों के होश उड़ गए. बाद में इन तीनों विभागों और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीमें इन गांवों में पहुंची. उसमें मौत का कारण जहरीली शराब नहीं बल्कि ज्यादा शराब पीना सामने आया. उसके बाद इसकी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंप दी गई है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने भी जिला कलेक्टर से पूरी रिपोर्ट मांगी है. अलवर जिला कलेक्टर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 26, 27 और 28 अप्रैल को सिलीसेढ़ क्षेत्र के पास किशनपुर, पैतपुर और बखतपुर गांव में 6 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में किशनपुर का भारत, रामकिशोर और लालाराम, पैतपुर का सुरेश तथा ओमी समेत बखतपुर का रामकुमार शामिल है.
आबकारी विभाग ने तीनों गांवों और आसपास के क्षेत्रों में चलाया अभियानजिला कलेक्टर ने कहा कि शुरुआती जांच में तीन लोगों की मौत का कारण ज्यादा और लंबे समय से शराब पीना पाया गया है. जबकि अन्य तीन की मौत का शराब से कोई संबंध नहीं मिला है. पुलिस और संबंधित विभागों की टीम मामले की जांच कर रही है. आबकारी विभाग भी तीनों गांवों और आसपास के क्षेत्रों में अभियान चला रहा है. इस दौरान कच्ची और अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ग्रामीणों ने लगाया जहरीली शराब बिकने का आरोपवहीं ग्रामीण डालचंद ने आरोप लगाया कि अब तक आसपास के गांवों में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि बाहर से कुछ लोग आकर जहरीली शराब बेचते हैं. स्थानीय लोग उसे खरीदते हैं. इससे मौतें हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि प्लास्टिक के पानी के पाउच में यह शराब बेची जाती है. इस शराब के सेवन से गांव में कई लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
homerajasthan
अलवर में एक के बाद एक 6 लोगों की मौत से दहशत, कारण जहरीली शराब या…