Alwar News: रेलवे ने अलवर के लोगों को दिया तोहफा! अब नहीं उठानी पड़ेगी यात्रियों को परेशानी, ट्रेनों में बढ़ाए कोच
अलवर: रेलवे 2025 में यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में कोच बढ़ाने का काम कर रहा है, जिससे यात्रियों को यात्रा करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. रेलवे ने अलवर होकर जाने वाली तीन ट्रेनों में पांच अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. पढिए पूरी खबर
इन ट्रेनों के बढ़ाए जाएंगे कोचउत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशीकरण के अनुसार, अजमेर – अमृतसर एक्सप्रेस में अजमेर से 1 से 29 जनवरी 2025 तक तथा अमृतसर से 2 से 30 जनवरी तक स्लीपर क्लास का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. जयपुर – दिल्ली- सराय- रोहिल्ला व दिल्ली -सराय- रोहिल्ला – जयपुर डबल डेकर एक्सप्रेस में 1 से 31 जनवरी तक वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयर कार का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. दिल्ली- सराय- रोहिल्ला – जोधपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में दिल्ली- सराय- रोहिल्ला से एक से 29 जनवरी तक एवं जोधपुर से 2 से 30 जनवरी तक थर्ड एसी का एक, और स्लीपर क्लास के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर जयपुर – भिवानी और भिवानी – जयपुर स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 1 से 31 जनवरी तक विस्तार किया है.
रेलगाड़ियों के समय में आंशिक परिवर्तन होगाआपको बता दें कि रेलवे प्रशासन द्वारा 1 जनवरी 2025 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तिन किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे पर 66 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी. वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 1 जनवरी 2025 से लागू नई समय-सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाड़ियों के आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है. 01 जनवरी से लागू नई समय-सारणी के अनुसार स्टेशनों पर विभिन्न रेल सेवाओं के आगमन व प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन होगा.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 14:22 IST