Alwar News : अलवर में सनसनी… कुएं से उठी बदबू, जब ग्रामीणों ने झांका तो सबके उड़ गए होश!

Last Updated:October 29, 2025, 19:19 IST
Alwar News : बडेर गांव के पुराने कुएं में शव मिलने की सूचना से सनसनी, हिमांशु यादव के लापता होने की आशंका, मालाखेड़ा थाना पुलिस जांच में जुटी है.
अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के बडेर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कुएं में शव पड़े होने की सूचना फैल गई. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मालाखेड़ा थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया है और कुएं में शव की तलाश का अभियान जारी है. ग्रामीणों के बीच डर और अफवाहों का माहौल बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार, सुबह ग्रामीणों ने बडेर गांव के पास स्थित एक पुराने कुएं से बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और कुएं में किसी व्यक्ति के गिरने या शव होने की आशंका जताई. इसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू टीम को बुलाकर कुएं में उतरकर जांच शुरू करवाई. हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से गांव का एक युवक हिमांशु यादव लापता है. परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
लापता युवक का शव होने की आशंका, मौके पर जुटे परिजनफिलहाल पुलिस इस आशंका की भी जांच कर रही है कि कुएं में मिला शव लापता हिमांशु यादव का तो नहीं है. इस संबंध में हिमांशु के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है ताकि शव की पहचान करवाई जा सके. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा कुएं से पानी निकालने और शव को बाहर लाने का प्रयास किया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोग और परिजन बेहद परेशान हैं.
मौत हादसा या साजिश, पुलिस कर रही पड़तालग्रामीणों का कहना है कि हिमांशु यादव शाम को घर से निकला था लेकिन देर रात तक नहीं लौटा. परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की थी. ऐसे में कुएं से शव मिलने की आशंका ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. मालाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि फिलहाल मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का प्रतीत हो रहा है. शव बाहर आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह हादसा है या किसी प्रकार की साजिश. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हर एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 19:19 IST
homerajasthan
अलवर में सनसनी… कुएं से उठी बदबू, जब ग्रामीणों ने झांका तो सबके उड़ गए होश!



