Alwar News: खैरथल शहर के लोगों को इलाज के लिए दर-दर नहीं भटकना होगा, जिला अस्पताल खोले जाने की उठने लगी मांग

Last Updated:March 13, 2025, 16:02 IST
Alwar News: अलवर जिले के समीप खैरथल शहर की अनेको स्वयंसेवी संस्थाओ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में राज्य के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री व सांसद भूपेंद्र सिंह…और पढ़ेंX

जिला अस्पताल की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
अलवर जिले के समीप खैरथल शहर की अनेको स्वयंसेवी संस्थाओ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा. जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में राज्य के मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री व सांसद भूपेंद्र सिंह को पत्र लिख कर खैरथल जिला मुख्यालय पर अस्पताल खोले जाने की मांग करते हुए. जिला कलक्टर किशोर कुमार को ज्ञापन सौपा.
शहर में वर्तमान में चिकित्सा सुविधा के नाम पर मात्र एक सेटेलाइट अस्पताल है. जिसमें पर्याप्त चिकित्सको का स्टाफ नही होने व विशेषज्ञ चिकित्सक नही होने से मरीजों को अलवर या जयपुर भागना पड़ता है. डाक्टरो के अभाव में खैरथल से मरीजों को अलवर रेफर कर दिया जाता है. ज्ञापन में बताया की अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, सहित फिजिशन स्टॉफ का अभाव है.
अस्पताल खोले जाने की उठने लगी मांगऐसे में मरीजों को निजी चिकित्सको के पास मजबूरी में शरण लेनी पड़ रही है. ज्ञापन में बताया की वर्तमान में सेटेलाइट अस्पताल में पर्याप्त भूमि की उपलब्धता है वही करीब साढ़े चार बीघा जमीन नगर परिषद द्वारा देने का आश्वासन दिया हुआ है. ज्ञापन में कहा गया की खैरथल नगर परिषद व आसपास के गाँवो की आबादी एक लाख की है. यहां बडी अनाज मंडी है. ऐसे में जिला अस्पताल खोले जाने की नितांत आवश्यकता है. ऐसे में क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही जिला अस्पताल की स्थापना की जानी चाहिए.ज्ञापन देने वालों में समाजसेवी जितेंद्र कुमार, लीलाशाह धर्माथ ट्रस्ट के अध्यक्ष मुखी वासदेव दासवानी, सिंधी पंचायत के मुखी टीकमदास मुरजानी, भागुपुरी गोस्वामी, विजय कौशलानी, भावेश समेत अनेको लोग मौजूद रहे.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 13, 2025, 16:02 IST
homerajasthan
खैरथल जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल खोले जाने की उठने लगी मांग, कलक्टर को सौपा ज्ञापन



