Bigg Boss 19 Written Update: फरहाना की वजह से फूट-फूटकर रोईं नीलम, बिग बॉस ने गौरव को डांटा, अमाल ने तोड़ी प्लेट

Last Updated:October 16, 2025, 22:23 IST
Bigg Boss 19 Written Update Day 52: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बॉस ने कैप्टेंसी की दावेदारी का टास्क हुआ. टास्क में फरहाना ने नीलम के नाम आई चिठ्ठी को फाड़ देती हैं. नीलम का रो-रो कर बुरा हाल होता है. घरवाले नीलम को दिलासा देते हैं.
ख़बरें फटाफट
नीलम के घर से आई चिठ्ठी को फरहाना ने फाड़ दिया.
मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 52: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड शुरुआत एक इटरेस्टिंग टास्क हुआ. बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को बताया कि उनके घर से चिठ्ठी आई है. बिग बॉस ने कहा कि घरवालों को या तो चिठ्ठी को पढ़ने को मिलेगी या फिर श्रेड यानी फाड़ी जाएगी. इसके लिए बिग बॉस ने बारी-बारी से सबको संचालक बनने को कहा. संचालक रहने के दौरान अन्य सदस्य को कई चिठ्ठियों में संचालक के नाम की चिठ्ठी ढूंढनी होगी, जिसे वो चिठ्ठी मिलेगी वो फैसला लेगा कि चिठ्ठी फाड़नी है या फिर संचालक को देनी है. अगर संचालक को वो चिठ्ठी देगा, तो उसे अपनी कप्तानी का त्याग करना पड़ेगा. अगर चिठ्ठी फाड़ देंगे, तो वह कप्तानी के दावेदार होंगे.
पहले राउंड में प्रणित संचालक होते हैं और नेहल को उनकी नाम की स्लिप मिलती है. वह अपनी कप्तानी दाव पर लगाकर प्रणित को चिठ्ठी देती हैं. प्रणित चिठ्ठी पढ़ते हुए इमोशनल होते हैं. उनके घरवाले गौरव, अभिषेक और अश्नूर को सच्चा दोस्त बोलते हैं. दूसरे राउंड में मृदुल संचालक होते हैं और बशीर को उनके नाम की स्लिप मिलती है. बशीर भी मृदुल को चिठ्ठी देकर कप्तानी की दावेदारी गंवाते हैं.
View this post on Instagram