Alwar News: क्यों हर बार जंगल से बाहर आ रहा ‘टाइगर ST-2303’, इसके पीछे की वजह आई सामने

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के सरिस्का टाइगर रिजर्व से एक बार फिर टाइगर ST 2303 बाहर आ गया है. बाहर आते ही टाईगर ने मुंडावर उपखंड के समीपवर्ती गांवों में 5 युवकों पर हमला कर दिया. आज सुबह करीब 5 बजे एक युवक पर हमला कर दिया. हमले के दौरान बाइक की रोशनी पड़ते ही टाइगर भागा और युवक की जान बची. इसके बाद तीन और युवकों पर हमला किया. टाइगर के कारण दरबारपुर अहीर भघोला और बासनी सहित आस-पास के ग्रामीणों में दहशत है. दरबारपुर के स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है. इसी टाइगर ने 7 महीने पहले कोटकासिम क्षेत्र में एक किसान पर हमला किया था, जिसमें दो वनकर्मी घायल हुए थे. सुबह करीब 10 बजे टाइगर के पगमार्क दरबारपुर गांव में देखे गए.
बासनी गांव का रहने वाला विकास कुमार आज सुबह करीब 5 बजे ट्रेन से आया था. उसने अपने भाई को बाइक लेकर रेलवे स्टेशन बुलाया था. भाई का इंतजार करते हुए वह रोड पर पैदल ही निकलने लगा. इस दौरान अहीरभगोला गांव के रोड पर अचानक टाइगर ने उस पर हमला कर दिया. सामने से आ रहे भाई की बाइक की लाइट देखकर टाइगर भाग गया. टाइगर के हमले से विकास की एक भुजा पर घाव है और पीठ पर निशान हैं.
पहले डोनाल्ड ट्रंप, अब बिहार में पैक्स अध्यक्ष के कान को चीरती हुई निकली गोली, मिले तीन खोखा
युवक पर हमले के बाद टाइगर पास के गांव दरबारपुर की तरफ करीब 11 बजे गया. जहां उसने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें सतीश (45) पुत्र जगदीश, बीनू (30) पुत्र धर्मपाल और महेंद्र (33) पुत्र रामकिशन घायल हो गए. बाघ के द्वारा किए गये हमले में सतीश के सबसे ज्यादा घाव हैं. छाती और हाथ के नीचे घाव आए हैं. महेंद्र के भी सीने पर घाव है. बीनू के हाथ के नीचे घाव हैं. तीनों को मुंडावर से अलवर रेफर किया गया है. दरबारपुर सरपंच वीर सिंह ने बताया- टाइगर के कारण गांव के लोग डरे हुए है. सरकारी स्कूल की छुट्टी कर दी गई है. बच्चों को गाड़ी में घर भेजा है. कपास के खेतों में टाइगर दिखा है. ग्रामीणों को खेतों से दूर किया गया है.
Pilibhit News: घर जा रही थी लड़की, बुर्का पहनकर पीछे-पीछे आया शख्स, जैसे ही पलट कर देखा, हिल गया पूरा शहर
इसलिए जंगल से बाहर निकल रहा टाइगर ST-23037 महीने पहले भी ये टाइगर जंगल से निकलकर रेवाड़ी तक चला गया था, उस समय हरियाणा बॉर्डर के आस-पास गांव में वनकर्मियों पर हमला कर दिया था, जिसमें एक वनकर्मी को टाइगर ने दबोच लिया था, लेकिन वह बच गया था. वहीं फॉरेस्टर बेहोश हो गया था. उससे पहले कोटकासिम के पास एक किसान पर हमला किया था. उसके बाद टाइगर वापस जंगल से खेतों में पहुंच गया है. खेती बड़ी होते ही जंगल से बाहर खेत में पहले सरसों व गेहूं की खेती खड़ी थी, तब टाइगर बाहर निकला था. अब बाजरे की खेती खड़ी है. इस कारण टाइगर निकल गया. अब बाजरे के खेतों में टाइगर को वनकर्मियों की टीम खंगालने में लगी है.
Tags: Alwar News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 22:56 IST