Rajasthan

Alwar onion market | Onion price drop | Farmers protest Alwar | Bambora village crops

 Alwar News: अलवर जिले में लगातार गिरते प्याज के भाव से किसान बेहद परेशान हैं. प्याज की कम कीमतों के कारण किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में बंबोरा गांव के किसानों ने करीब 1.50 बीघा में खड़ी प्याज की फसल को ट्रैक्टर से जोतकर नष्ट कर दिया और गेहूं की बुवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

किसानों का कहना है कि वर्तमान में प्याज के दाम इतने कम हैं कि खर्च भी नहीं निकल पा रहा. मजदूरों की दिहाड़ी, बीज, जुताई, निराई-गुड़ाई और दवाइयों का खर्च मिलाकर एक बीघा में करीब 70 से 80 हजार रुपये तक का खर्च आता है. लेकिन बाजार में प्याज के दाम 20 से 40 किलो के कट्टे के मात्र ₹100 से ₹150 तक ही मिल रहे हैं.

प्याज का दाम न मिलने के कारण हमारे बच्चे भी घर पर बैठेकिसान टीटू सैनी ने बताया कि अभी के भाव में न तो लागत निकल रही है और न ही मजदूरों की कटाई की मजदूरी, जो ₹8000 से ₹10,000 तक होती है. इसलिए मजबूरन किसानों ने फसल को काटने की बजाय खेत जोतने का फैसला लिया. किसानों ने सरकार से मांग की है कि प्याज का भाव इतना रखा जाए कि कम से कम लागत पूरी हो सके और प्याज को कृषि जिंसों की सूची में शामिल किया जाए.

गांव बंबोरा निवासी किसान बिन्नू सैनी ने बताया कि प्याज का दाम न मिलने के कारण हमारे बच्चे भी घर पर बैठे हैं स्कूल वालों को फीस भी नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में किसानों ने सरकार से मांग की है कि प्याज का एक्सपोर्ट खोला जाए और किसानों को उचित दाम दिया जाए.

वहीं खैरथल शहर की नई अनाज मंडी परिसर में चल रही अस्थायी प्याज मंडी में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा. जहां किसानों की प्याज की बोली के दौरान जब भाव मात्र तीन से चार रुपये प्रति किलो लगे, तो कई किसानों ने अपनी प्याज वापस ले जाने का फैसला किया तो कुछ किसानों ने तो गुस्से में अपनी उपज ट्रैक्टर से मंडी के बाहर ले जाकर वहीं जलभराव वाले स्थान पर पटक दी. किसानों को अगर 20 से ₹25 किलो प्याज की कीमत मिले तब किसानों का कुछ हद तक खर्चा निकलेगा.

खैरथल-तिजारा जिले में प्याज उत्पादन और बाजार स्थिति

उद्यान विभाग के कृषि अधिकारी गोपाल मीणा ने बताया इस वर्ष खैरथल-तिजारा जिले में प्याज का अनुमानित उत्पादन नवंबर में लगभग 3,000 मीट्रिक टन, दिसंबर में 2,000 मीट्रिक टन, और जनवरी में करीब 500 मीट्रिक टन रहने का अनुमान है. प्याज का संभावित बाजार भाव ₹8 से ₹16 प्रति किलो तक रहने की संभावना जताई गई है.

खैरथल तिजारा जिले की प्याज मंडियों में 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच कुल 51,813 बोरी प्याज की आवक दर्ज की गई. इस अवधि में प्याज का बाजार भाव ₹200 से ₹1,200 प्रति क्विंटल के बीच रहा.

कृषि अधिकारी के अनुसार, एक हेक्टेयर (लगभग 4 बीघा) में प्याज की खेती पर औसतन ₹1.21 लाख रुपए का खर्चा आया है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष बारिश के कारण उत्पादन में कमी दर्ज की गई है, जिससे किसानों को लागत वसूलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj