Alwar : 1 घंटे तक ट्रोमा सेंटर में अंतिम सांसें गिनता रहा मरीज, नहीं मिला ऑक्सीजन सिलेंडर, आखिरकार निकल गया दम

नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर जिला मुख्यालय पर स्थित जिले के सबसे बड़े राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में एक बुजुर्ग मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में तड़प-तड़पकर मौत हो गई. सरकारी लापरवाही के शिकार हुए बुजुर्ग के बेटे का आरोप है कि वह अपने पिता को लिए करीब एक घंटे तक ट्रोमा सेंटर में खड़ा लेकिन किसी ने उनको ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने की जहमत नहीं उठाई. बल्कि उसे अस्पताल में बेड खाली नहीं होने का हवाला देते हुए जयपुर ले जाने की सलाह देते रहे.
दरअसल रविवार रात को करीब दस बजे अलवर के सदर थाना इलाके के घटला निवासी बुजुर्ग किशनलाल को लेकर उनका बेटा सीताराम राजीव गांधी सामान्य अस्पताल पहुंचा. किशनलाल को फेफड़ों की परेशानी थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. सीताराम वहां मौजूद नर्सिंग कर्मचारियों और रेजिडेंट डाक्टर से ऑक्सीजन लगाने के लिए मिन्नतें करता रहा. लेकिन किसी ने उसकी गुहार नहीं सुनी बल्कि उसे मरीज को जयपुर ले जाने की सलाह देते रहे.
कार्यवाहक पीएमओ बोले-जांच कराएंगे कौन है दोषीसीताराम का आरोप है कि उसके पिता करीब एक घंटे तक स्ट्रेचर पर तड़पते रहा लेकिन किसी ने ऑक्सीजन लगाने की जहमत नहीं उठाई. आखिरकार उन्होंने वहीं पर दम तोड़ दिया. वह पिता की मौत होते हुए असहाय सा देखता रहा. इस संबंध में अस्पताल के कार्यवाहक पीएमओ तेजेंद्र मालिक से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला जानकारी में आया है. इसकी जांच करने के बाद ही बता पाएंगे आखिर गलती किसकी रही.
स्ट्रेचर को भी मरीज के परिजन ही खींचते हुए नजर आते हैंअलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकत्सालय में रोजाना हजारों की संख्या में मरीज आते हैं. लेकिन अस्पताल में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. यहां कई जांचों के लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ता है. यहां तक कि स्ट्रेचर को भी मरीज के परिजन ही खींचते हुए नजर आते हैं. अव्यवस्थाओं को लेकर यह अस्पताल पहले भी कई बार सुर्खियों में रहा है.
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 15:19 IST