Entertainment
star Tamil actor Junior Balaiah passes away at 70 due to suffocation | अचानक दिग्गज एक्टर की मौत, वजह आई सामने तो लोग हुए हैरान, सदमे में इंडस्ट्री

मुंबईPublished: Nov 04, 2023 11:28:57 am
Junior Balaiah passes away at 70: अंतिम संस्कार 2 नवंबर की शाम को किया जाएगा। इस खबर को सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में चली गई है।
कमल हासन अपने दोस्त बलैया को श्रद्धांजलि दी।
Tamil actor Junior Balaiah Death: तमिल एक्टर जूनियर बलैया का चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया। वह 70 साल के थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार (2 नवंबर) की सुबह दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनका अंतिम संस्कार 2 नवंबर की शाम को किया जाएगा।