अलवर सचिवालय दनादन पहुंची पुलिस, बम स्क्वायड, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, आनन-फानन में खाली कराया ऑफिस, ये है वजह

Last Updated:April 15, 2025, 12:43 IST
Alwar News: अलवर मिनी सचिवालय में हड़कंप मच गया. सुबह-सुबह कर्मचारियों को दफ्तर में नहीं घुसने दिया. दनादन पुलिस, बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जा पहुंची. पूरा ऑफिस खाली करा दिया गया. लोगों को दूर रहन…और पढ़ें
अलवर मिनी सचिवालय में दहशत का माहौल.
हाइलाइट्स
अलवर जिला कलेक्टर की ऑफिशल मेल पर धमकी भरा मेल आया.मिनी सचिवालय की बिल्डिंग को बम से उड़ाने की धमकी.पुलिस, बम स्क्वायड से लेकर फायर ब्रिगेड मौके पर.
अलवरः राजस्थान के अलवर से बड़ी खबर सामने आई. मिनी सचिवालय में विस्फोटक रखे जाने की मेल आने के बाद हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने मिनी सचिवालय को खाली करा दिया. तत्काल सर्च ऑपरेशन जारी किया, लेकिन अभी तक कोई ऐसा विस्फोटक सामने नहीं आया. जयपुर से बम निरोधक दस्ता बुलाया गया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह तड़के 3:42 बजे पर अलवर जिला कलेक्टर की ऑफिशल मेल पर मिनी सचिवालय को 12 घंटे में दोपहर 3:00 बजे तक उड़ने की धमकी भरा मेल आया. इस मेल का पता सुबह उस वक्त लगा जब जिला कलेक्टर भिवाड़ी जाने के लिए तैयार थीं. मेल पढ़ उन्होंने तुरंत ही प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
अलवर जिला कलेक्टर आरती शुक्ला आज भिवाड़ी में मुख्य सचिव सुधांश पंत के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चली गईं. इधर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर के नेतृत्व में यहां सर्च कार्रवाई चल रही है. जब मेल का पता चला मिनी सचिवालय को खाली कर दिया गया और मेनुअल सर्च जारी है और दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं. लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी और सर्च ऑपरेशन जारी है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद सर्च जारी किया जा रहा है. उसमें ज्यादा कुछ खास नहीं है, लेकिन यह कहा गया है कि दोपहर 3:00 बजे तक इस मिनी सचिवालय को उड़ा दिया जाएगा. इस धमकी भरे मेल के बाद तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. अलवर के मिनी सचिवालय में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं सर्च किया जा रहा है.
दमकल की गाड़ियां मंगाई गई है किसी भी कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. सारे कर्मचारी मिनी सचिवालय के बाहर हैं और उन्हें यह भी कहा जा रहा है कि आज कार्यालय में नहीं जाना है. क्योंकि दोपहर 3:00 बजे तक जब तक वह टाइम पूरा नहीं होता जब तक सर्च वारंट और चलता रहेगा.
इसके अलावा उस टाइम इनको देखना होगा या जब तक जिला प्रशासन द्वारा यह पुष्टि नहीं की जाती की इस भवन में कुछ नहीं है. उसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा जो भी यहां कर्मचारी आ रहा था, सब अंदर घुसने का प्रयास इसलिए कर रहे थे. क्योंकि कलेक्ट्रेट में ड्यूटी 9:00 बजे से शुरू हो जाती है ऐसे में उन्हें डर लगा कि कहीं हमें घुसने नहीं दिया जा रहा और हमारी अनुपस्थिति जाए.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 15, 2025, 12:43 IST
homerajasthan
अलवर सचिवालय पहुंची पुलिस, बम स्क्वायड, फायर ब्रिगेड, क्यों खाली कराया ऑफिस