Rajasthan
Alwar Tijara Mewat Love Zihad Land Zihad Cm Ashok Gehlot | तिजारा में लव और लैंड जिहाद, क्या राजस्थान सरकार गूंगी बहरी है-पूनियां
जयपुरPublished: Jul 23, 2023 08:33:34 pm
अलवर जिले के तिजारा में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित जनसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार को घेरा।
तिजारा में लव और लैंड जिहाद, क्या राजस्थान सरकार गूंगी बहरी है-पूनियां
जयपुर। अलवर जिले के तिजारा में स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर आयोजित जनसभा में उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार को घेरा। राव तुलाराम सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पूनियां ने कहा कि मैं सोच रहा था कि यहां सारा बैठा है तिजारा और लेकिन राज नहीं चल पा रहा तो क्या करे अशोक गहलोत बेचारा।