अलवर तिजारा नगर परिषद की बैठक, 2025-26 बजट 33.88 करोड़ पर सर्वसम्मति से बजट पारित

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 14, 2025, 17:30 IST
Alwar News: अलवर जिले के तिजारा नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. गुरुवार को बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. चेयरमैन झब्बू राम सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्ष 2025-26 का 33.88 करो…और पढ़ेंX
तिजारा नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक
अलवर जिले के तिजारा नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. गुरुवार को बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. चेयरमैन झब्बू राम सैनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्ष 2025-26 का 33.88 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया. हालांकि, बजट पर चर्चा के दौरान पार्षद कालू और सुल्तान पालीवाल के बीच तीखी नोंकझोंक देखी गई. पार्षद रामेश्वर सैनी ने नगर परिषद की आय स्रोत बढ़ाने को लेकर पट्टा देने के लिए मांग की गई उन्होंने कहा कि लंबे समय तक प्रक्रिया पड़ी रहती है.
उधर कालू पार्षद ने सेफ्टी टैंक खरीदने को लेकर एवं शमशान घाट कब्रिस्तान पर निर्माण कार्य करने को लेकर कहां. शारदा सैनी ने कहा कि रोड लाइट, सफाई व्यवस्था कर्मचारियों की लापरवाही है. नगर परिषद आयुक्त मनीषा यादव ने बताया कि सर्व समिति 2025 26 बजट को लेकर बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई. फायर प्रमाण पत्र और नल-बिजली एनओसी शुल्क का निर्धारण किया गया. साथ ही, घर-घर से कचरा संग्रहण की योजना को मंजूरी दी गई. विरामपुर में श्मशान घाट के निर्माण का प्रस्ताव भी पारित हुआ.
बैठक में यह लोग रहे मौजूदबैठक में जीएसएस के लिए भूमि आवंटन और नगर परिषद के कर्मचारियों व अधिकारियों के नए पदों की स्वीकृति पर भी सहमति बनी. आडिट रिपोर्ट के अनुमोदन के लिए अलग से बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर उपसभापति हरीश सांवरिया, नगर परिषद आयुक्त मनीषा यादव, अग्निशमन अधिकारी श्याम सुंदर यादव, पार्षद रामेश्वर सैनी, कमलेश सैनी सहित अन्य पार्षद बैठक में मौजूद रहे.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 14, 2025, 17:30 IST
homerajasthan
तिजारा नगर परिषद की बैठक, 2025-26 बजट 33.88 करोड़ पर सर्वसम्मति से बजट पारित