Alwar tourist place Siliserh Lake

Alwar News. दिल्ली-एनसीआर के नजदीक अगर आप इस सर्दी के मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अलवर शानदार हो सकता है. घूमने के लिहाज से अलवर जिले में कई सारे पर्यटन स्थल हैं. लेकिन पर्यटन स्थलों में से एक सिलीसेढ़ झील भी अच्छा विकल्प हो सकता है. अरावली की पहाड़ियों से घिरी झील को देखने के लिए दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के राज्य घूमने के लिए आते हैं. सर्दी के मौसम में यहां का मौसम ज्यादा सुहाना हो जाता है. अलवर की ये झील अपनी खूबसूरती के लिए देश-विदेश में खास पहचान रखती है.
नए साल के उपलक्ष में लोग घूमने के लिए अलवर जिले को चुन रहे हैं. यहां घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल है. जो भी पर्यटक अलवर आता है तो सिलीसेढ़ झील जरूर आते हैं. बता दें कि इस साल अलवर में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई जिसके कारण झील का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
कैसे पहुंचे यहांनए साल पर अगर आप अलवर आने का मन बना रहे हैं तो दिल्ली से अलवर महज 140 किलोमीटर दूर है. वहीं अलवर शहर स्थित रेलवे स्टेशन से झील की दूरी 24 किमी है. सिलीसेढ़ झील का निकटतम हवाई अड्डा जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो कि यहां से लगभग 160 किमी की दूरी पर स्थित है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली से इसकी दूरी लगभग 165 किमी है. अलवर से निजी वाहन करके आसानी से सिलीसेढ़ झील तक पहुंचा जा सकता है. सिलीसेढ़ झील के पास होटल लेक पैलेस, बोटिंग, मत्स्य पालन और मगरमच्छों की उपस्थिति के कारण अलवर के सबसे लोकप्रिय स्थलों में शामिल है. साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां आरटीडीसी का सिलीसेढ़ होटल भी है. पर्यटक यहां ऑनलाइन बुकिंग के जरिए पहुंचते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 15:16 IST