alwar weather news, mustard crop news
अलवर: जैसे-जैसे मौसम करवट बदल रही है ऐसे में ठंडी का असर इंसानों के साथ फसलों पर भी देखने को मिल रहा है. अलवर जिले के समीप खैरथल तिजारा जिले में छाए घने कोहरे और पाले से गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान हो रहा है. लेकिन गुरुवार को छाई क्षेत्र में हल्की धुंध ने सरसों और गेहूं की फसलों को राहत पहुंचाई है.
फसलों में होगी अच्छी पैदावारलगातार क्षेत्र में सुबह के समय पड़ रहे पाले के कारण फसलों की वृद्धि रुक गई थी और अगेती की फसलों को विशेष रूप से नुकसान हो रहा था. लेकिन अब धुंध के चलते नमी बनी रहने से सरसों और गेहूं की फसलों को फायदा मिलेगा. इससे फसलों में अच्छी पैदावार होगी. आसपास के किसानों से बात की गई तो उनका का कहना है कि धुंध के कारण खेतों में नमी बनी रहती है, जो फसलों की वृद्धि के लिए अनुकूल है.
सरसों के लिए संजीवनी बनी नमीकिसान आबिद खान, तौफिक खान, हवा सिंह, फराज खान सहित आदि किसानों ने बताया कि सुबह के समय पड़ रहे पाले के कारण सरसों की फसल कमजोर हो रही थी, लेकिन गुरुवार सुबह छाई हल्की धुंध से राहत महसूस हुई. खेतों में नमी ने सरसों के पौधों को संजीवनी देने का काम किया है.
धुंध से सब्जियों को होगा नुकसानकृषि अधिकारी ने बताया कि धुंध से सरसों और गेहूं की फसलों को बड़ा फायदा होगा. सरसों का पौधा अपने पत्तों और तानों के माध्यम से लगभग 70% नमी प्राप्त करता है जिससे फसलों की वृद्धि तेज होती है. हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर धुंध का असर लंबे समय तक बना रहा तो सब्जियों को नुकसान हो सकता है. सब्जी उत्पादकों को सलाह दी कि वह फसलों को बचाने के लिए कृषि अधिकारियों से परामर्श करें और आवश्यक दवाओं का छिड़काव करें.
Tags: Alwar News, Local18, Mustard Oil, bihar, Wheat crop
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 16:30 IST