Amanta Healthcare IPO : आज आखिरी दिन, कितना है GMP, अप्लाई करना चाहिए या नहीं?

नई दिल्ली. सोमवार को खुले अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ में पैसा लगाने का आज आखिर दिन है. बुधवार 3 सितंबर को यह आईपीओ दिन के 11:25 बजे तक 33.44 गुना भर चुका था. इश्यू को खुदरा श्रेणी में 33.37 गुना, क्यूआईबी में 0.82 गुना और एनआईआई श्रेणी में 72.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. ग्रे मार्केट में भी अमांता हेल्थकेयर के शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेज का दृष्टिकोण भी इस आईपीओ को लेकर सकारात्मक है.
फार्मा सेक्टर की इस तेजी से बढ़ती कंपनी के IPO का प्राइस बैंड ₹120 से ₹126 प्रति शेयर है. कंपनी नए शेयर जारी करके ₹126 करोड़ जुटाएगी, जिससे पूरी राशि कंपनी की बैलेंस शीट को मजबूत बनाने में जाएगी. यह इश्यू बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा. एक लॉट में 119 शेयर हैं. रिटेल निवेश का कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इस तरह उसे कम से कम 14,994 रुपये इस इश्यू में लगाने ही होंगे.
अमांता हेल्थकेयर आईपीओ जीएमपी
अमंता हेल्थकेयर IPO के प्रति बाजार का उत्साह ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से साफ दिख रहा है. मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, आज कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में ₹29 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो मंगलवार के ₹28 GMP से ₹1 ज्यादा है. यह इशारा करता है कि अमंता हेल्थकेयर का लिस्टिंग प्राइस ऊपरी प्राइस बैंड ₹126 से लगभग 22% ऊपर रह सकता है.
कंपनी प्रोफाइल
अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 1994 में हुई थी. एक दवा कंपनी है, जो अलग-अलग तरह के स्टेराइल लिक्विड प्रोडक्ट्स, खास रूप से पैरेंट्रल प्रोडक्ट्स के विकास, निर्माण और मार्केटिंग करती है. कंपनी चिकित्सा उपकरण, द्रव चिकित्सा फॉर्मूलेशन और आईकेयर प्रोडक्ट्स भी बनाती है. 31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड के रेवेन्यू में 2% की कमी आई और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 189% की वृद्धि हुई.
क्या आपको लगाना चाहिए अमांता हेल्केयर IPO में पैसा?
लाइवमिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेरीपोर्ट ब्रांड के तहत ब्रांडेड और जेनेरिक प्रोडक्ट्स पर कंपनी का फोकस और उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजनाएं इसकी ग्रोथ स्ट्रैटेजी को मजबूत बनाती हैं. बढ़ती डिमांड और सप्लाई बाधाओं को दूर करने के लिए कंपनी की तैयारी निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करती है. Scoop Investment के अनुसार, IPO के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का अनुमानित मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹489 करोड़ है.
IPO से जुटाई गई राशि का उपयोग क्षमता विस्तार और डेब्ट रिडक्शन में किया जाएगा, जिससे लंबी अवधि में कंपनी का प्रदर्शन और बेहतर होने की संभावना है. ब्रोकरेज ने इसे “लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब” की रेटिंग दी है.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए जिम्मेदार नहीं होगा.)