‘1 कमरे में ‘भेड़िया’ से…’, अमर कौशिक ने की ‘थामा’ के छोटे से छोटे कलाकार की तारीफ, काम को बताया आउटस्टैंडिंग

Last Updated:October 24, 2025, 19:47 IST
आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ को ऑडियंस पसंद कर रही है. हालांकि, इससे पहले, प्रोड्यूसर अमर कौशिक ने फिल्म के हर किरदार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करने वाले हर कलाकार और पूरी टीम पर गर्व है.
‘थामा’ के प्रोड्यूसर ने कलाकारों की सराहा.
मुंबई. आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म ने तीन दिन में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. क्रिटिक्स और ऑडियंस फिल्म को सराहा रहे हैं. मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की पांचवी किस्त ‘थामा’ की कहानी, एक्टिंग, डायरेक्शन और विज़ुअल इफेक्ट्स, हर पहलू की सराहना की जा रही है. फिल्म के VFX ने न केवल कहानी को हाई लेवेल किया बल्कि खुद भी एक अहम किरदार की तरह काम किया है.
‘थामा’ में शानदार विजुअल्स और बैकग्राउंड स्कोर भी देखने को मिला है. अब ‘थामा’ के प्रोड्यूसर अमर कौशिक ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने बेहतरीन अदाकारी और एडिटिंग टीम को बधाई दी और उनके काम को सराहा है. उन्होंने कहा कि फिल्म के लिए छोटा से छोटा काम करने वालों ने बेहतरीन किया है. अमर का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते हैं, “मैंने फिल्म देखी ‘थामा’. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप सभी बहुत ही दमदार परफॉर्मेंस दी.”
View this post on Instagram



