Rajasthan
Amarnath yatra 2023: jaipur bhandara at baltal jammu kashmir | Video: अमरनाथ यात्रा में बालटाल पर मिलेगा जयपुर का भंडारा, पांच हजार लोग करेंगे प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन
जयपुरPublished: Jun 26, 2023 09:56:54 pm
सालभर बाद होगी बाबा बर्फानी के दर्शनों की आस पूरी, अमरनाथ के लिए भोले के भक्तों की रवानगी का सिलसिला हुआ शुरू, जयपुर भंडारे में भोजन- ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था
जयपुर. बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए राजधानी से जत्थों की रवानगी का सिलसिला शुरू हो चुका है। एक जुलाई से अमरनाथ के दर्शनों की शुरूआत होगी। इससे पहले मंगलवार को विभिन्न जगहों से समूह के रूप में हर वर्ग के लोग जत्थे में रवाना हुए। शहर के संत महंतों ने भक्तों को रवाना किया। आगामी दिनों में शहर से जाने वाले भक्तों ने ठंड से बचाव के लिए कपड़ों से लेकर जरूरी दस्तावेज सहित अन्य तैयारियां पूरी की है।