Amarnath Yatra: शुरू हुई अमरनाथ यात्रा की बुकिंग, 6 लाख श्रद्धालुओं के लिए तैयार है ये खास इंतजाम

Last Updated:April 18, 2025, 17:52 IST
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जो 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी. सीकर से पहला जत्था 29 जून को रवाना होगा. बालटाल और पहलगाम रूट से 6 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है.
सीकर के लोग अमरनाथ गुफा के पास लगाएंगे भंडारा
राहुल मनोहर/सीकर- भगवान शिव के पवित्र हिमलिंग के दर्शन की आकांक्षा रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन शुल्क प्रति व्यक्ति 220 रुपए तय किया गया है. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बैंकों के माध्यम से किया जा सकता है.
दो प्रमुख रूट, पहलगाम और बालटालइस वर्ष अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी. यात्रा के दो पारंपरिक रूट होंगे. पहलगाम और बालटाल गांदरबल. इन दोनों रास्तों से कुल 6 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. यात्रा की अवधि इस बार 38 दिनों की होगी, जो पहले की तुलना में थोड़ी कम है.
सीकर से 29 जून को रवाना होगा पहला जत्थासीकर जिले से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहला जत्था 29 जून को रवाना होगा. अमरनाथ यात्रा आयोजन समिति के अनुसार, यह सीकर से रवाना होने वाला 19वां जत्था होगा, जिसमें लगभग 100 श्रद्धालु शामिल होंगे. इसके बाद दूसरा जत्था 11 जुलाई को रवाना किया जाएगा.
अमरनाथ यात्रा का धार्मिक महत्वअमरनाथ यात्रा हिन्दू धर्म के प्रमुख तीर्थों में से एक मानी जाती है. यह यात्रा जम्मू-कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा तक की जाती है, जहां प्राकृतिक रूप से बनने वाला हिमलिंग भगवान शिव के रूप में पूजित होता है. लाखों शिवभक्त इस यात्रा में भाग लेकर आध्यात्मिक शांति का अनुभव करते हैं.
गुफा के पास होगा सीकर से लंगरश्री अमरनाथ लंगर सेवा समिति, श्रीगंगानगर शाखा, सीकर की ओर से गुफा के पास भंडारा लगाया जाएगा. समिति के सदस्य अशोक सैनी ने बताया कि इस भंडारे का बेस कैंप बालटाल में रहेगा. इसमें यात्रियों के लिए भोजन और ठहरने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी.
सुरक्षा और सुविधाओं के पुख्ता इंतजामइस बार अमरनाथ यात्रा को लेकर ट्रस्ट और सरकार की ओर से खास तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा, लंगर सुविधा, स्वास्थ्य सेवा और ठहराव की पूरी व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई असुविधा न हो.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
April 18, 2025, 17:52 IST
homerajasthan
शुरू हुई अमरनाथ यात्रा की बुकिंग, 6 लाख श्रद्धालुओं के लिए तैयार है ये खास इंत